कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल एमजीएम मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल आए दिन चर्चा में रहता है. ताजा मामला कोल्ड स्टोर का है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): एमजीएमसीएच में शव रखने वाले शीत गृह में अज्ञात शवों के कारण कर्मचारियों के साथ ही आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्लोड स्टोर में विगत एक महीने से अज्ञात शवों के पड़े होने के कारण उनसे निकलने वाली बदबू के कारण वहां के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं संख्या ज्यादा होने के कारण अन्य शवों को बरामदे में रखा जा रहा है, जो अलग परेशानी पैदा कर रहा है। कोल्ड स्टोर में हैं 6 बॉक्स


बता दें कि अस्पताल के शीत गृह में शव रखने के लिए मात्र 6 बॉक्स बने हुए हैं, जिसमें अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत एवं आकस्मिक मौत के बाद पोस्टमार्टम ले जाने की कानूनी प्रक्रिया तक शव को रखा जाता है। हालांकि पिछले एक महीने से छह में से चार बॉक्स अज्ञात शवों से रिजर्व हो गया है।

महीनों से बॉक्स में पड़े हैं शव

एक नंबर बॉक्स में भीख मांगने वाले एक व्यक्ति का शव पिछले एक महीने से रखा हुआ है। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं 3 नंबर बॉक्स में एक महिला की बॉडी पड़ी है। इस अज्ञात महिला की इलाज के दौरान सर्जरी वार्ड में मौत हो गई थी। उसका शव 19 दिसंबर से रखा हुआ है। इसी तरह 5 नंबर बॉक्स में इमरजेंसी वार्ड में मृत एक अज्ञात व्यक्ति का शव 6 जनवरी से रखा हुआ है। इसके अलावा 6 नंबर बॉक्स में मिस्टर विग नामक व्यक्ति का शव विगत 26 दिसंबर से पड़ा है। उसकी मेडिकल वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। नहीं हो रही कार्रवाईऐसे में 6 में से कुल चार बॉक्स इन शवों से रिजर्व हो गए हैं। अब बचे दो बॉक्स में 4 नंबर बॉक्स खराब है। वर्तमान में 2 नंबर बॉक्स का ही उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में प्रतिदिन तीन से चार शवों को यहां के कर्मचारी शीत गृह के बरामदे में ही रखने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में वहां के कर्मचारियों ने कई बार प्रबंधन को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है।पहले मुझे मामले की जानकारी नहीं थी। अभी संज्ञान में आया है। अस्पताल के उपाधीक्षक से मामले की जांच कर मामले के निष्पादन का निर्देश दूंगा। संदीप कुमार मीणा, एसडीओ
अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कराने की प्रक्रिया जिला पुलिस के द्वारा की जाती है। इसे लेकर अस्पताल की ओर से कई बार स्थानीय थाना को सूचित किया गया है, लेकिन पहल नहीं की जा रही है। इसे लेकर काफी परेशानी हो रही है। जल्द ही एसएसपी से मिलकर मामले से अवगत कराऊंगा। नकुल चौधरी, उपाधीक्षक, एमजीएमसीएच

Posted By: Inextlive