JAMSHEDPUR: मानगो गरीब नवाज कॉलोनी रोड नंबर तीन के नाला से रविवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आजादनगर थाना की पुलिस को दी। थाना प्रभारी विष्णु कुमार राउत पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया। शरीर की तलाशी लेने पर पुलिस को मृतक का आधार कार्ड मिला जिसमें मृतक का नाम मो। मिटू लिखा था वह कपाली गौसनगर का रहने वाला था। शव के पास एक चाकू भी मिली, लेकिन शरीर में कहीं चाकू के जख्म नहीं मिले। गिरने के कारण सिर में चोट के निशान मिले। पुलिस ने उसके परिवार वालों को बुलवाया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ¨मटू का किसी से विवाद था कि नहीं। उसके पिता ने ¨मटू के साले विक्की के विरुद्ध मारपीट करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया बेटे का विवाद विक्की से हमेशा होता था। शनिवार दोपहर पुत्र घर से निकला था। इधर, आजादनगर थाना की पुलिस मृतक के कोरोना जांच कराने को लेकर एमजीएम अस्पताल से लेकर सिविल सर्जन कार्यालय तक चक्कर काटते रह गए। जांच नहीं हो पाया जिसके कारण पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेज पाई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

साकची में बुजुर्ग, सुवर्णरेखा नदी किनारे मिला बच्चे का शव

रविवार सुबह एक तरफ साकची करीम सिटी कॉलेज के पास बुजुर्ग का शव मिला तो दूसरी तरफ सुवर्णरेखा नदी किनारे एक डेढ़ साच् के बच्चे का शव मिला। उसकी शिनाख्त नही हो पाई है। शव मिलने की जानकारी पर लोगों की काफी भीड़ नदी तट पर लग गई थी। साकची थाना के इंस्पेक्टर के अनच्सार बच्चे का शव नदी में कहीं से बहकर आया है। तीन-चार दिन पुराना शव है। सुबह स्नान करने नदी गए लोगों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी थी। बुजुर्ग के शव की पहचान पोटका थाना क्षेत्र हल्दीपोखर निवासी कृष्णा गोप के रूप में हुई है। सीतारामडेरा के भुइंयाडीह लकड़ी टाल में काम करते थे। परिवार वालों ने बताया बीमार रहते थे.शव को एमजीएम अस्पताल में रखवा दिया गया है।

Posted By: Inextlive