टाटा-कांड्रा रोड का सर्विस लेन अलावा पैदल यात्रियों और छोटे वाहनों के लिए दोनों ओर बनाया गया है लेकिन यह सर्विस रोड परेशानी का सबब बनता जा रहा है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा-कांड्रा रोड का सर्विस लेन अलावा पैदल यात्रियों और छोटे वाहनों के लिए दोनों ओर बनाया गया है, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके और जाम की स्थिति से भी निजात मिल सके, लेकिन यह सर्विस रोड परेशानी का सबब बनता जा रहा है। रोड के किनारे रहने वाले लोग ही दूसरों के लिए परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। कहीं रोड के किनारे बालू, ईटा और गिट्टी रखा हुआ है तो कहीं बिल्डिंग में लगने वाले दूसरे सामान रोड पर ही रखे गए हैं। इससे अक्सर जाम लगता है और लोगों को आनेे-जाने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम और पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर सकते हैं नगर निगम से रिक्वेस्ट


नगर निगम आयुक्त के मुताबिक रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल रखने को लेकर दो तरह का प्रावधान है। इसमें पहले चेतावनी दी जाती है और इसके बाद ऑन स्पॉट फाइन का प्रावधान है। इसी तरह पुरानी बिल्डिंग से निकलने वाले कचरे को भी लोग रोड के किनारे डाल देते हैं। इसे हटाने के लिए वे नगर निगम से रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इस एवज में निगम द्वारा प्रति ट्रैक्टर चार्ज कर रोड पर गिरी सामग्री हटा दी जाएगी।

रोड पर निर्माण सामग्री या कचरा रखना गलत है। लोगों से अपील करता हूं कि लोग इसे तत्काल हटा लें, अन्यथा अभियान चलाकर ऑन स्पॉट फाइन वसूला जाएगा। इसके लिए लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है।गिरिजा शंकर प्रसाद, नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम

Posted By: Inextlive