Jamshedpur : बिजनेस एजुकेशन के लिए अब सीबीएसई स्टूडेंट्स को क्लास 11 तक का वेट नहीं करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स को अब क्लास 9 से ही बिजनेस की पढ़ाई करायी जाएगी. इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने पूरी तैयारी कर ली है और इसके लिए सर्कुलर भी इश्यू कर दिया है. बिजनेस की पढ़ाई नेक्स्ट सेशन से स्टार्ट होगी. तीन नए

कोर्स किए जा रहे start
सीबीएसई द्वारा नेक्स्ट सेशन से क्लास 9 के स्टूडेंट्स के लिए तीन नए कोर्स स्टार्ट किए जा रहे हैं। इसके तहत एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी व ई-टाइपराइटिंग शामिल हैं। इन तीनों सŽजेक्ट्स को एक्स्ट्रा सŽजेक्ट्स के रूप में पढ़ाया जाएगा।

अब तक 11 वीं में commerceके साथ मिलते थे ये course
इन तीन कोर्स के तहत एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस के जरिए स्टूडेंट्स को मार्केट सिचुएशन, मंदी के दौरान मिनिमम इंवेस्टमेंट में बेहतर रिजल्ट, अधिक लागत को कैसे काबू करें और नया बिजनेस स्टार्ट करने में किसी तरह की सावधानी बरतनी चाहिए आदि की जानकारी दी जाएगी। इन कोर्स की पढ़ाई क्लास 9 व 10 में करायी जाएगी। सीबीएसई स्कूल प्रिंसिपल्स के मुताबिक इस कोर्स को स्टार्ट करने का मकसद स्टूडेंट्स को जॉब के साथ-साथ बिजनेस के लिए भी मोटिवेट करना है, ताकि वे कैरियर के शुरुआती दौर में ही सभी जानकारी कलेक्ट कर सकें। बता दें कि बुक कीपिंग कोर्स भी बिजनेस से ही जुड़ा है और इसमें अकाउंट्स को मेंटेन करने संबंधी जानकारी दी जाएगी।

90 marks का होगा paper जो total marks में जुड़ेगा
सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक स्टूडेंट्स को फॉर्मेटिव व समेटिव असेसमेंट में पढ़ाई करायी जाएगी। हर टर्म में दो असेसमेंट होंगे। इनमें 10-10 परसेंट का माक्र्स फिक्स किया गया है। इसके साथ ही हर टर्म में एक समेटिव असेसमेंट भी होगा, जिसमें 30-30 परसेंट माक्र्स होगा। इसके अलावा हर टर्म में 90 माक्र्स का एक पेपर होगा, जिसमें 2 घंटे की थ्योरी और एक घंटे का प्रैक्टिकल एग्जाम होगा। इसके माक्र्स स्टूडेंट्स के टोटल माक्र्स में एड किए जाएंगे।  
कॉमर्स की पढ़ाई शुरू से हो तो यह बहुत अच्छी बात है। इससे स्टूडेंट्स  का बेस मजबूत होगा। उनका इसमें इंटरेस्ट बढ़ेगा।
विपिन शर्मा प्रिंसिपल
-विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive