Jamshedpur: आयरन मेकिंग और स्टील मेकिंग साइंस को लेकर मंडे को नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी एनएमएल में तीन दिन का इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज किया जा रहा है.


30 एक्सपट्र्स ने किया पार्टिसिपेट इसे सीएसआईआर-एनएमएल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम), जमशेदपुर और टाटा स्टील के द्वारा ऑर्गनाइज किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस का मेन मोटो इंडिया और एब्रॉड में अवेलेबल टेक्निक्स द्वारा आयरन और स्टील मेकिंग में ज्यादा से ज्यादा रॉ मैटेरियल का कंजर्वेशन, वेस्ट का ज्यादा से ज्यादा यूटीलाइजेशन और एन्वॉयरमेंट कंजर्वेशन को प्रमोट करना है। इसमें डिफरेंट कंट्री के 30 एक्सपट्र्स ने पार्टिसिपेट किया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive