-फ्रैंडशिप डे को लेकर धातकडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में कन्वर्जन्स 2015 का समापन

JAMSHEDPUR:फ्रैंडशिप डे को लेकर जेएच तारापोर स्कूल धातकडीह में कन्वर्जन्स 2015 की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन सैटरडे को हो गया। कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की मदर सुपीरियर सिस्टर मारी यूजीन ने किया। कार्यशाला के दूसरे दिन कई विभिन्न सेशन आयोजित किए गए। फ‌र्स्ट सेशन में टीचर्स ने बच्चों को विभिन्न समूहों में बांटने, दूसरे सेशन में साइंटिफिका और तीसरे सेशन में फनटास्टिक सब्जेक्ट पर जानकारी दी। इस कार्यशाला में क्लास 5 से लेकर 11 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में यंग ग्लोबल सिटीजन क्लब की ओर से ग्लोबटिजमेंट व मैजिक विद कलर्स की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।

-----------

सरयू राय ने जिला प्रशासन को दिए दिशा-निर्देश

JAMSHEDPUR: शहर की समस्याओं को लेकर मिनिस्टर सरयू राय और डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने शनिवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर में बाढ़ के कारण जलजमाव, बदहाल बिजली व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मिनिस्टर और डिप्टी कमिश्नर के अलावा अपर उपायुक्त, मानगो और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, बिजली विभाग के जीएम, पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जुस्को के जीएम और स्वर्णरेखा परियोजना के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक अतिवृष्टि के कारण कदमा, सोनारी, बागबेड़ा, मानगो आदि इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने और जलजमाव होने की समस्या केस्थायी समाधान पर चर्चा की गयी। साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने पर जिन नालों के माध्यम से बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुसता है, उन सभी पर स्लुइस गेट बनाया जाए और अंदर का पानी बाहर निकालने के लिए पंपिंग सेट की व्यवस्था की जाए। इसके लिए सभी नालों का इंस्पेक्शन किया जाएगा। शहर की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी चर्चा की गई।

Posted By: Inextlive