--सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा था पालन

जमशेदपुर : बिष्टुपुर पोस्ट आफिस में पहले ही शारीरिक दूरी का ख्याल रखे बिना कर्मचारी काम कर रहे थे। ऐसे में पोस्टआफिस की एक महिला अधिकारी कोरोना पाजिटिव होने से कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गया है। क्योंकि उक्त महिला अधिकारी से बिष्टुपुर पोस्ट आफिस के कर्मचारी प्रतिदिन संपर्क में रहते थे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पोस्ट आफिस में कार्यरत आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियो ने ड्यूटी आना ही बंद कर दिया, जबकि कुछ कर्मचारी रांची के वरीय अधिकारी के आदेश के कारण मजबूरी में पोस्टआफिस में ड्यूटी बजा रहे है। कर्मचारियों के साथ साथ यहां आने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा से डर लगने लगा है। क्योंकि जिस महिला अधिकारी के संपर्क में पोस्ट आफिस के कर्मचारी आए थे वही कर्मचारी पोस्टआफिस में आने वाले दूसरे लोगों के संपर्क में आ रहे है। ऐसे में पोस्टआफिस से भी कोरोना संक्रमण का खतरा फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

मानगो में 25 की जांच, एक पॉजिटिव

शहर में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि प्रत्येक दिन दर्जनों लोग संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। कुल 25 लोगों का सैंपल जांच किया गया जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जानकारी देते हुए मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी र¨वद्र गागराई ने बताया कि जांच में विलंब होने के कारण जिला प्रशासन से एक मेडिकल टीम भेजने का अनुरोध किया गया। उनकी अनुरोध पर मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से एक मेडिकल टीम भेजा गया। यह टीम शंकोसाई रोड नंबर एक में बने कंटेनमेंट जोन, मानगो गुरुद्वारा बस्ती में दो कंटेनमेंट जोन, जयपाल कॉलोनी तथा एमजीएम में कुल 25 लोगों का जांच किया गया। जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। सैंपल जांच वैसे लोगों का किया गया जो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों के परिवार हैं। सैंपल जांच में मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निर्मल कुमार ने मेडिकल टीम का सहयोग किया।

---

--

---

Posted By: Inextlive