JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत शुरू हो जाएगी। पहले दिन सिर्फ दो जगहों पर भी टीका दिया जाएगा। इसके लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज व टाटा मुख्य अस्पताल को चयनित किया गया है। इसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को डीसी सूरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ। आरएन झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ। साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ। एके लाल व जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ। बीएन उषा पहुंचे। सबसे पहले डीसी टीएमएच पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन एवं आब्जर्वेशन की व्यवस्था, आइस कंडीश¨नग की व्यवस्था तथा डाक्यूमेंटेशन की व्यवस्था को देखा। इसके बाद वे एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने एमजीएम कॉलेज में गेट के पास कोविड से संबंधित पोस्टर लगाने के साथ ही, रजिस्ट्रेशन काउंटर को ठीक करने व आने वाले लोगों को पहले थर्मल स्कैनर से जांच करने का निर्देश दिया। यहां दो एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।

एमजीएम कॉलेज में बना टू वे कम्युनिकेशन सेंटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस लाभुकों से बात भी कर सकते हैं। इसके लिए एमजीएम कॉलेज में टू वे कम्युनिकेशन सेंटर बनाया गया है, जिसके माध्यम से पीएम बात कर करेंगे.प्रधानमंत्री के संबोधन होने के बाद एमजीएम व टीएमएच में टीकाकरण की शुरूआत होगी। सुबह नौ से 10.30 बजे तक प्रधानमंत्री का भाषण होगा। उसके बाद प्रधानमंत्री वैक्सीन लांच करेंगे। उसके बाद टीकाकरण शुरू होगा।

पहले दिन 200 को टीका

पहले दिन टीएमएच व एमजीएम में 100-100 लोगों को टीका दिया जाएगा। यानी कुल 200 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। सबसे पहले सफाई कर्मियों को टीका देने का निर्णय लिया गया है। पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए सबसे पहला टीका उन्हें दिया जा रहा है। इसमें दस सफाई कर्मियों को शामिल किया गया है लेकिन उनका नाम उजागर नहीं किया गया है।

दूसरे चरण में 30 हजार फ्रंट लाइन वर्करों को मिलेगा टीका

दूसरे चरण में 30 हजार फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगेगा। उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वहीं, तीसरे चरण के लिए सरकार का जैसा दिशा निर्देश आएगा उसके अनुसार काम होगा। हर वैक्सीन सेंटर पर तीन कमरें होना अनिवार्य है। इसमें वे¨टग हॉल, वैक्सीनेशन रूम व ऑब्जर्वेशन रूम शामिल है।

सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही लगेगा टीका

कोरोना का टीका सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही लगेगा। गुरुवार व शनिवार को सामान्य टीका लगेगा। बाकी सोमवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को कोरोना का टीका लगेगा। सिविल सर्जन डॉ। आरएन झा ने बताया कि जिले में पहले फेज के लिए 807 वाइल वैक्सीन आया है। जिससे 8070 लोगों को वैक्सीन दिया जा सकता है। लेकिन सरकार के निर्देश है कि जिस व्यक्ति को कोविडशील्ड वैक्सीन लगा है तो 28 दिनों के बाद उसी बैच का वैक्सीन फिर लगाना है। इसको देखते हुए पहले चरण में चार हजार लोगों को ही वैक्सीन दिया जा सकता है। एमजीएम के एक हजार व टीएमएच के तीन हजार डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन व सफाई कर्मी शामिल हैं।

Posted By: Inextlive