चाकू की नोक पर एक लाख 30 हजार की डकैती
JAMSHEDPUR(13Sep) :
चाकू की नोक पर बालीगुमा मुख्य सड़क पर एक लाख फ्0 हजार रुपये के टायर व मोबाइल की डकैती कर आठ बदमाश फरार हो गये। घटना 9-क्0 सितंबर की रात क्क्.क्भ् बजे की है। ट्रक चालक इतना भयभीत था कि उसने सामने खड़ी पुलिस से भी मामले की शिकायत नहीं की। उड़ीसा निवासी ट्रक चालक शेख जफर अली चेन्नई के पांडीचेरी से ख्00 पीस टायर लेकर जमशेदपुर काली मंदिर के समीप गोदाम के लिए ख्9 अगस्त को चला था। 9-क्0 सितंबर की रात खलासी शेख अरफान को भूख लगी तो उसने एनएच पर ही ट्रक रोका और खलासी को खाना खिलाने के बाद जैसे ही ट्रक लेकर बालीगुमा तक पहुंचा। तभी बुलेट पर सवार दो लोगों ने उनके ट्रक को ओवर टेक कर रोक लिया। चाकू का भय दिखाकर बुलेट सवार दो युवकों ने चालक को ट्रक से नीचे उतारा और उसका मोबाइल छीन लिया, रुपये की मांग करने लगे। तब चालक ने अपने पाकेट में रखे क्ख् सौ रुपये निकाल कर दे दिया। रुपये लेने के बाद बुलेट सवार युवकों ने उसे ट्रक से थोड़ी दूर ले गये। तभी डिमना की ओर से एक बिना नंबर की बोलेरो उसके ट्रक के पीछे आकर खड़ी हुई और ट्रक में लगी रस्सी काट कर ट्रक से छह टायर उतार लिये और बोलेरो में रखकर पीछे की ओर फरार हो गये। बोलेरो में छह लोग सवार थे। छह टायर की कीमत करीब क् लाख ख्0 हजार रुपये है। जबकि मोबाइल की कीमत 9 हजार रुपये है। बोलेरो सवार के फरार होने पर बुलेट सवार ने उसे धमकाते हुए ट्रक आगे बढ़ाने को कहा। ट्रक के पीछे पीछे बुलेट सवार आ रहे थे। आगे चौक पर पुलिस खड़ी थी लेकिन डकैतों के भय से उसने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। फिर थोड़ी देर के बाद बुलेट सवार भी फरार हो गये। तब वे कालीमंदिर से आगे पेट्रोल पंप में जाकर ट्रक रोका और पेट्रोल पंप के मालिक को घटना की जानकारी दी। तब उन्होंने फोन से पुलिस को घटना की सूचना दी।