-टेल्को सबुज कल्याण संघ के सामने जागरण कनेक्शन का हुआ आयोजन

-लोगों ने किया भरपूर एंज्वाय

JAMSHEDPUR: जागरण कनेक्शन के साथ टेल्को में संडे एक बार फिर से मौज-मस्ती और एनर्जी से भरे फन-डे में तब्दील हो गया। दैनिक जागरण द्वारा आई नेक्स्ट के सहयोग से टेल्को के सबुज कल्याण संघ के सामने संडे को आयोजित जागरण कनेक्शन में तरह-तरह के गेम्स और एक्टिविटीज ऑर्गनाइज किए गए। हर एज ग्रुप के लोग इसमें शामिल हुए और संडे को फन-डे बनाया।

जमकर हुआ संडे सेलिब्रेशन

कहीं दोस्तों के साथ धमाचौकड़ी करते बच्चे तो कहीं योगा के जरिए हेल्दी दिन की शुरुआत करते मम्मी-पापा और दादा-दादी। म्जूजिक की धुन पर थिरकते यूथ तो कहीं खुद के फिट रखने के तरीके सीखती महिलाएं। टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ के सामने आयोजित जागरण कनेक्शन का कुछ यही नजारा था। एक ही जगह पर फन, फिटनेस और इंटरटेनमेंट सब कुछ। वेलेंटाइन डे को देखते हुए कपल्स के लिए मेड फॉर ईचअदर इवेंट का भी आयोजन किया गया जिसमें विनर्स को प्राइज भी दिया गया। इस दौरान लक्की ड्रा का भी आयोजन हुआ। जागरण कनेक्शन के साथ संडे महज एक दिन नही बल्कि एक सेलिब्रेशन है ये जानने का मौका लोगों को मिला।

जमकर हुआ इंटरटेनमेंट

जागरण कनेक्शन में हर एज ग्रुप के लोगों के लिए खास इंतजाम था। किड्स प्ले जोन में जहां बच्चों ने स्लाइडिंग, बैडमिंटन, कैरम, चेस, स्लाइडिंग इन द जम्प, रॉल बॉल स्केटिंग कर मस्ती की। पासिंग बॉल्स, रस्साकशी, बॉल इन बकेट, स्पून एंड मार्बल रेस के साथ-साथ साइकिल स्टंट, मैजिक शो, योगा, एरोबिक्स, भांगड़ा, ताईक्वांडो, डांस जैसे इवेंट्स ने भी लोगों का खुब मनोरंजन किया। इस दौरान बच्चों के लिए ड्राइंग कपीटिशन भी ऑर्गनाइज किया गया। ड्राइंग कंपीटिशन के विनर्स को प्राइज भी दिया गया।

जागरण कनेक्शन ने संडे को स्पेशल बना दिया। यहां इतने गेम्स और एक्टिविटीज थी की समझ नही आ रहा था कि किसमें पार्टिसिपेट करूं।

दिव्या

जागरण कनेक्शन के साथ संडे सच में फन-डे बन गया। मैंने यहां जमकर एंज्वाय किया।

गुलनार

जागरण कनेक्शन एक ऐसा इवेंट है, जहां लोग अपनी फैमिली के साथ आकर इंज्वाय कर सकते हैं। यहां सबके लिए कुछ ना कुछ है।

प्रवीर

जागरण कनेक्शन से हमारा संडे खास बन गया। यहां आना बेहद अच्छा अनुभव रहा।

शिव

मैंने सोचा भी नहीं था की संडे इतना फन और एनर्जी से भरा हो सकता है। जागरण कनेक्शन ने संडे को सच में फन-डे बना दिया।

श्वेता

एक जगह पर इतने सारे एक्टिविटीज में शामिल होने का मौका मिला तो संडे तो फन-डे बनेगा ही। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा।

रोजी

इन एक्टिविटीज का हुआ आयोजन

-मेड फॉर इच अदर (फॉर कपल) - सिजल्स

-एरोबिक्स जुंबा - फास्ट स्टेप

-योगा - अरविंद प्रसाद

-साइकिल स्टंट- जीरो ग्रेविटी

-मैथ ट्रिक्स - क्विक मैथ्स

-किड्स एरिया

-सेल्फ डिफेंस

-स्पो‌र्ट्स जोन

- भांगड़ा - सन्नी ग्रुप

-स्केटिंग

-सिंगिंग

-मैजिक शो - यूएम कर्माकर

-योगा - कर्माकर इंस्टीट्यूट ऑफ योगा

-फन गेम्स

-ड्राइंग कंपीटिशन

Posted By: Inextlive