जमशेदपुर सिटी में धनतेरस व दिवाली को लेकर बाजार गुलजार है. सबसे ज्यादा खरीदार बाइक व स्कूटी के नजर आ रहे हैं. शोरूम में बुकिंग का दौर चल रहा है.


जमशेदपुर(ब्यूरो)। दीपावली और धनतेरस के मद्देनजर बाजार सज गए हैं और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन खत्म होने और रात 8 बजे के बाद बाजार बंद करने की बाध्यता खत्म होने के बाद से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक है। उन्हें उम्मीद है कि अब अच्छा व्यवसाय होगा। इसके लिए बाइक और स्कूटी बाजार पूरी तरह से सज गए हैं और लोग इनकी बुकिंग करा रहे हैं। इसकी डिलीवरी धनतेरस के दिन होगी।बाजार और बेहतर की उम्मीदसाकची स्थित ज्वाला सुजुकी के प्रबंध मनोज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से व्यवसाय ठीक चल रहा है और लोग आ रहे हैं। धनतेरस के लिए बाइक और स्कूटी की बुकिंग हो रही है। उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले कुछ दिनों में बिजनेस और बेहतर होगा।ज्वाला सुजुकी में 125 स्कूटी की हुई बुकिंग
ज्वाला सुजुकी में अब तक 125 स्कूटी और करीब 12 बाइक की बुकिंग हो चुकी है। यहां स्कूटी के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 75,288 और हाई मॉडल की कीमत करीब 84 हजार रुपए है। वहीं प्रीमियम सेगमेंट की कीमत 93 हजार रुपए है।बाइक में जिक्सर की है डिमांड


इसी तरह बाइक की भी बुकिंग हो रही है। मनोज ने कहा कि बाइक में कस्टमर्स को आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर भी दिए झा रहे हैं। सबसे ज्यादा डिमांड सुजुकी के जिक्सर की है। इसकी कीमत 1.22 लाख से 1.85 लाख है। जिक्सर में विभिन्न ऑफर के साथ ही 5000 रुपए तक कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही एक्सेसरिज की खरीद पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।टीवीएस व्हीकल पर 5 हजार डिस्काउंटवहीं साकची स्थित टीवीएस शोरुम के प्रबंधक जसबीर सिंह कहते हैं कि धनतेरस को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्क्रैच एंड विन के जरिए कस्टमर्स को 500 से 5000 रुपए तक का डिस्काउंट के साथ ही सिल्वर क्वाइन, एक्सेसरिज आदि पर छूट दी जा रही है। वहीं कॉरपोरेट खरीदारों को भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके तहत मोपेड एक्सलए100 आई टच पर 800 रुपए से लेकर, जुपिटर पर भी डिस्काउंट है।

Posted By: Inextlive