Jamshedpur: अगर इस समर वेकेसन में आप कहीं बाहर जाने के लिए अपने बैग्स पैक कर रहे हैं तो आपको जून लास्ट वीक तक का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि टाटानगर स्टेशन से जाने वाली लंबी रूट्स की सारी ट्रेन्स पैसेंजर्स से फुल हो चुकी हैं. काफी मशक्कत और घंटों लंबी लाइनों में खड़े रहने के बावजूद पैसेंजर्स को टिकट नहीं मिल पा रहा है.

नहीं मिल पा रहा ticket
टाटानगर से जाने वाली सभी लंबी रूट्स की ट्रेनों का वेटिंग स्टेटस 200 से भी ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली, मुंबई, पुरी यहां तक कि साउथ की भी कई ट्रेन्स में पैसेंजर्स को सीट नहीं मिल पा रही है। कई पैसेंजर्स का कहना है कि ट्रेन का वेंटिग स्टेटस इतना ज्यादा है कि टिकट काउंटर पर घंटों खड़ा रहना भी बेकार जा रहा है। वहीं तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे पैसेंजर्स ने बताया कि घंटों पहले लाइन में लगने के वाबजूद टिकट नहीं मिल पा रहा है।

हो रहे हैं plan cancel
अगर ट्रेन के टिकट पहले से बुक हैं तब तो कोई बात नहीं नहीं तो समर वेकेसन के लिए की गई सारी शांपिग, और प्लांनिग बेकार होने वाली है। टिकट ना मिलने पर जहां लोग अपने आउटिंग प्लान केंसिल कर रहे हैं, वहीं वेडिंग सीजन में जा रहे लोगों को भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। इन सबमें सबसे ज्यादा प्रॉब्लम बाहर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को फेस करनी पड़ रही है।

 

Posted By: Inextlive