पता नहीं मेरी किस्मत में क्या है? लाइफ कैसी होगी? क्या मुझे मेरा मनपसंद लाइफ पार्टनर मिल पाएगा? यंग गंस के माइंड में हर वक्त ऐसे क्वेश्चंस चलते रहते हैं. जब उन्हें इसका जवाब नहीं मिल पाता तो उन्हें एस्ट्रोलॉजर्स का ख्याल आता है.

पता नहीं मेरी किस्मत में क्या है? लाइफ कैसी होगी? क्या मुझे मेरा मनपसंद लाइफ पार्टनर मिल पाएगा? फिर जॉब, कॅरियर, स्टडी और न जाने कितने सारे सवाल और कभी-कभी टाइम पास भी। यंग गंस के माइंड में हर वक्त ऐसे क्वेश्चंस चलते रहते हैं। जब उन्हें इसका जवाब नहीं मिल पाता, तो उन्हें एस्ट्रोलॉजर्स का ख्याल आता है, जो उनके मन में उठने वाले कई ऐसे सवालों के जवाब दे सकें। ऐसे में रोड साइड एस्ट्रोलॉजर्स यंग गंस के लिए अब बेस्ट ऑप्शन बन चुके हैं। इनके पास यूथ के मन में उठने वाले हर सवाल के जवाब हैं।
11 रुपए में जानिए भविष्य
सिटी के साकची, पुराना कोर्ट, नया कोर्ट, स्टेशन रोड, बिष्टुपुर में रोड साइड बैठकर भविष्य बताने वाले बाबा इसके एवज में दक्षिणा के रूप में सिर्फ 11 रुपए लेते हैं। उनका कहना है कि इन दिनों यंग कपल्स भी एस्ट्रोलॉजी में इंटरेस्ट ले रहे हैं। वे अपनी शादी को लेकर आने वाले अड़चनों को दूर करने के लिए हमारे पास आते हैं। कई यूथ ऐसे भी होते हैं, जो कॅरियर व जॉब को लेकर फिक्रमंद होते हैं.

शादी, love व career
एस्ट्रोलॉजर्स के पास हाथ दिखा रहे यूथ ने हमें बताया कि वे बेसिकली बाबा से अपने पार्टनर के बारे में जानने के लिए आते हैं। इनमें से कोई अपने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद फिर से पैचअप करवाने के लिए एस्ट्रोलॉजी का सहारे ले रहे हैं, तो कोई अपने कॅरियर व जॉब को लेकर कॉन्सश था। इस दौरान कई कपल्स भी एक साथ हाथ दिखलाते हुए नजर आए।

Young generation का बढ़ रहा है विश्वास
पहले अमूमन उम्र दराज लोग ही एस्ट्रोलॉजी का सहारा लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यूथ भी इसमें इंटरेस्ट ले रहे हैं। डेली लाइफ में होने वाली प्रॉब्लम्स से पार पाने के लिए कॉलेज व स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स अब एस्ट्रोलॉजी का सहारे ले रहे हैं।

Colleges के पास बैठते हैं astrologers
एस्ट्रोलॉजी के प्रति यंग जेनरेशन के बढ़ते इंटरेस्ट को देखते हुए कई एस्ट्रोलॉजर्स ने तो अपनी दुकान कॉलेजेज के पास ही लगा ली है। जैसे ही स्टूडेंट्स का क्लास ओवर होता है, वो बाबा की शरण में चले जाते हैं। सिटी के करीम सिटी कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज व बिष्टुपुर वीमेंस कॉलेज से कुछ ही दूरी पर ऐसे एस्ट्रॉलाजर्स की लाइन लगी होती है।

है खानदानी व्यवसाय
रोड साइड बैठने वाले एस्ट्रोलॉजर्स का ये खानदानी व्यवसाय है। वे पीढ़ी दर पीढ़ी इस बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। साकची में रोड साइड बैठे एस्ट्रोलॉजर कृष्णनाथ पंडित ने बताया कि ये उनका खानदानी बिजनेस है। करीब पचास साल पहले उनके दादा की दुकान भी यहीं हुआ करती थी और आज वो इस व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं।

कैसे बताते हैं future
सिटी के डिफरेंट प्लेसेज पर बैठने वाले एस्ट्रोलॉजर्स फ्यूचर बताने के लिए हाथ देखा करते हैं। कभी-कभी राशि के अनुसार प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन बतलाते हैं। उनके पास एक किताब होती है, जिसमें हर राशि और नाम के अनुसार प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशन होते हैं। वे यूथ को पूजा-पाठ करने और स्टोन पहनने के सजेशंस देते हैं।


Road side बाबा हैं best
जब यूथ से पूछा गया कि वो एस्ट्रोलॉजी के लिए रोड साइड बाबा को ही प्रीफर क्यों करते हैं, तो उनका कहना था कि रोड साइड बाबा ही बेस्ट हैं। एक तो इनका चार्ज काफी कम है, उपर से इनकी भविष्यवाणी भी अमूमन सटीक होती है, जबकि बड़े व नामी एस्ट्रोलॉजर्स के चार्ज को अवेल करना हमारी बस की बात है। हम बड़ी मुश्किल से अपनी पॉकेट मनी में से इसे पे करते हैं।
करते हैं time pass भी
कुछ यूथ कई बार टाइम पास व फन के लिए भी एस्ट्रोलॉजर्स के पास चले आते हैं। उन्हें अपने फ्यूचर के बारे में जानकर काफी अच्छा लगता है.  यूथ का कहना है कि एस्ट्रोलॉजी वाकई  में काफी इंटरेस्टिंग चीज है। इसके जरिए फ्यूचर के प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने का एक अलग ही मजा है। वे हंसते हुए कहते हैं कि एक स्टोन से आपका फ्यूचर संवर सकता है। इट्स रियली अमेजिंग।
हम यहां बैठकर काफी दिनों से  लोगों की भïिवष्यवानी करते आ रहे हैैं। यूं तो हमारे यहां हरेक एज गु्रप के लोग आते हैं, लेकिन यूथ की संख्या अधिक होती है। यूथ अक्सर अपनी शादी और कॅरियर को लेकर क्वेश्चंस करते हैैं। हम दक्षिणा के रूप में उनसे 11 रु ही लेते हैैं।
कृष्ण नाथ पडिंत, एस्ट्रोलॉजर 


यह हमारा खानदानी व्यवसाय है। मै 24 साल के उम्र से ही लोगों को उनका भविष्य बतला रहा हूं.  हमारे पास ज्यादातर यंग कपल्स आते हैं, जो अपनी शादी की सलाह और प्यार मोहब्बत में आ रहे बाधाओं के सॉल्यूशन को लेकर उपाय मांगते हैैं। मैैं उनके प्रॉब्लम को सॉल्व करता हूं. 
पंडित शिव शंकर ज्योति, एस्ट्रोलॉजर
मैं राजस्थान का रहने वाला हूं.  यहां मैं पिछले कुछ सालो से हूं। मैं लोगों को उनकेप्रॉब्लम्स के अनुसार  स्टोन देता हूं। साथ ही, पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना, पंडित को दान देने के लिए कहता हूं, ताकि उनका जीवन सुख व शांति से गुजरे। हर दिन हमारे यहां 5 से 10 लोगों
जाते है।
बालक दास, एस्ट्रोलॉजर
मै जिससे प्यार करता हूं, उससे मेरी शादी हो पाएगी या नहीं इसको लेकर मैं चिंतित हूं। इसी का जवाब ढूंढने बाबा के पास आया हूं। मैैं अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बहुत ही सीरियस हूं और किसी भी हाल में उसे खोना नहीं चाहता। बाबा ने कुछ उपाय बताए हैं। उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।
प्रेम कुमार, साकची
मै अपने कॅरियर को लेकर काफी  परेशान रहता हूं। मुझे लगता है कि शायद बाबा मेरी हेल्प कर सकते हैं। मैं उनसे यह जानने के लिए  आया हूं कि मेरी किस्मत की तिजोरी कब खुलेगी। मुझे नौकरी कब मिलेगी और कब मैं अपने पैरों पर खड़ा हो सकूंगा।
गुनचिल्ड, स्टूडेंट
आज कल यूथ अपने कॅरियर को लेकर काफी परेशान रहते हैैं। कुछ लोग जॉब के बाद अपनी शादी को लेकर टेंशन में रहते हैैं, तो कुछ लव व अरेंज मैरेज को लेकर। हम भी बाबा के पास ऐसे सावल का जवाब ढूढऩे आए है। सिर्फ 11 रु में भïिवष्य जानने में क्या हर्ज है।
रीतू, जुगसलाई

Posted By: Inextlive