ष्ठ॥न्रुक्च॥रूद्दन्क्त्र॥: थाना क्षेत्र के कनास गांव में धान बंटवारे को लेकर बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या किए जाने के मामले में धालभूमगढ़ थाना कांड संख्या 8/21 दिनांक 17 फरवरी 2021 को मृतक के पिता लेपा बेसरा के बयान पर धारा 302 के तहत हत्या का अरोपी बड़ा भाई उदय बेसरा को बनाया गया। पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर आरोपी उदय बेसरा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि आरोपी के पिता लेपा बेसरा के बयान पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से मृतक का खून लगा मफलर, गमछा, हत्या में प्रयुक्त किया गया बड़ा पेचकस को जब्त कर न्यायालय में भेज दिया गया।

थाना प्रभारी से भेंट की

मृतक की पत्नी उर्मला बेसरा बेटी संगीता बेसरा, पुत्र समीर बेसरा, साला अशोक मुर्मू एवं परिजनों ने गुरुवार को धालभूमगढ़ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से भेंट की। पत्नी ने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि आरोपति जेठ को कठारे से कठोर सजा दिलाएं उनके द्वारा जघन्य अपराध किया गया है। मृतक की पत्नी ने थाना प्रभारी से कहा कि पति के साथ अपसी मन मोटाव होता रहता था.इसके कारण अपने मायके फुलपाल में रहती थी। जब भी परिवार में कोई सामाजिक कार्य होता था तो शामिल होने आते थे। मेरे पति के साथ बड़े भाई का झगड़ा हुआ था तो क्या जान से मार देने उचित था। पूरी तरह से अन्याय है। जेठ को माफ नहीं किया जा सकता है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में अपना व परिवार का ध्यान रखें। पुलिस अपना काम कर रही है। निश्चित रूप से जो भी न्याय संगत होगा वह मेरे द्वारा किया जाएगा। आगे न्यायालय पर भरोसा रखें आपको न्याय मिलेगा।

Posted By: Inextlive