सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर चिलगु पुलिया पर गुरुवार तडक़े हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


जमशेदपुर (ब्यूरो): ड्राइवर की चंद सेकेंड की झपकी ने पांच जिंदगियां छीन ली.यह हादसा तब हुआ जब बारातियों से लदी एक पिकअप वैन डिवाइडर से टकरा गई। इससे मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचाने के बाद इलाज के दौरान एक अन्य घायल की मौत हो गई, रिम्स भेजे जाने के दौरान रास्ते में पांचवेंं घायल ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।डिवाइडर से टकरा गई


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बारातियों से लदी एक पिकअप वैन में सभी लोग सवार थे। ये सभी एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। इस बीच सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र में चिलगु पुलिया पर पिकअप वैन डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तेजी दिखाई और सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन में सवार सभी लोग उरमाल के रहनेवाले हैं और विवाह समारोह से लौट रहे थे। इसी क्रम में यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया है।आ गई थी झपकी बताया जाता है कि पिकअप वैन चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार पिकअप वैन का ड्राइवर दिन भर पंचायत चुनाव के प्रचार में था। इसके बाद बारात चला गया और रात में पार्टी भी की। इसी के चलते उसे नींद आ गई और नींद के कारण यह सडक़ हादसा हुआइनकी गई जान

मृतकों में सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ के दाडदा के शंकराडीह निवासी 20 वर्षीय सुनिल ङ्क्षसह मुंडा, नीमडीह के दारूदा टोला के 20 वर्षीय टोला नीलम ङ्क्षसह मुंडा, दाडदा टोला के भीम ङ्क्षसह मुंडा, दाडदा टोला के 18 वर्षीय शैलेंद्र्र मछुवा और रांची जिले के अडक़ी निवासी अर्जुन ङ्क्षसह मुंडा शामिल है। घटनास्थल पर सुनिल ङ्क्षसह मुंडा, नीलम ङ्क्षसह और भीम ङ्क्षसह मुंडा की मौत हो गई थी। एमजीएम में शैलेंद्र मछुवा और एमजीएम से रिम्स भेजे के दौरान रास्ते में अर्जुन ङ्क्षसह मुंडा की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।विधायक पहुंचीं हॉस्पिटल मामले की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो भी एमजीएम अस्पताल पहुंची। उन्होंने यहां अन्य लोगों के साथ ही घायलों के परिजनों से बात की और उचित सहयोग का भरोसा दिलाया।

Posted By: Inextlive