CHAIBASA: चाईबासा से 30 किलोमीटर दूर मंझारी में एक आवासीय होटल में अचानक आग लग जाने की वजह से एक महिला, दोच्बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में होटल संचालक रोहित बिरुवा की पत्नी सोमवारी कुई (28 वर्ष), उसका डेढ़ साल का पुत्र राज बिरूवा, 11 साल का भाई जक्शन बिरूवा और कारीगर जोरी भुईयां (45 वर्ष) शामिल हैं। चारों का शव होटल के अंदर ही पूरी तरह जल गया है। हादसे के समय रोहित और उसका ससुर भी होटल के अंदर ही थे। ये दोनों किसी तरह बचकर निकलने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाकर चारों के पूरी तरह जल चुके शवों को बाहर निकाला। मंझारी थाना क्षेत्र के ¨पडरी-¨सदरी गांव के समीप झंझड़ा चौक के पास बने यात्री शेड को रोहित ने आवासीय होटल का रूप दे दिया था। पूरा परिवार इसी में रहता था। शनिवार की शाम छह बजे कारीगर जोरी भुइंया आग जलाकर पकौड़ी तल रहा था। इसी बीच तेज हवा चलने लगी। हवा की वजह से आग भड़क गई और पुआल के छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय सोमवारी अपनेच्बच्चे के साथ अंदर ही आराम कर रही थी। आग की लपट उठते देख सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया मगर आसपास आबादी कम रहने की वजह से उनकी चीख किसी को सुनाई नहीं दी। थोड़ी ही देर में चारों आग की चपेट में आ गए और आग में पूरी तरह जलकर मर गए। होटल को जलता देख कुछ देर बाद लोग वहां पहुंचे मगर तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। घटना की सूचना मिलने पर मंझारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका भी मौके पर पहुंचे हुए थे। सिरका ने बताया कि यह हादसा विभत्स है। यहां आसपास मात्र दो-चार दुकानें ही हैं। आबादी कम होने की वजह से बचाव कार्य नहीं हो सका। एसपी को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना स्थल से मंझारी थाना करीब आठ किलोमीटर दूर है मगर रात नौ बजे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।

Posted By: Inextlive