इंडियन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जेआरडी टाटा की जयंती के मौके पर अंत्योदय आश्रम में फ्री मेडिकल कैम्प ऑर्गनाइज किया गया। इसका इनॉगरेशन टिस्को मजदूर यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडेय ने किया। इस मौके पर टाटा स्टील एमडी ऑफिस के अनिल उरांव सहित अन्य प्रेजेंट थे। इस मौके पर 168 लोगों की जांच कर उनके बीच फ्री दवाईयां भी बांटी गईं। मौके पर सोसाइटी के प्रेसिडेंट मुकेश कुमार दास, जवाहर पासवान, राजेश आनंद, डॉ दिवाकर महतो, धीरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य प्रेजेंट थे।

----------------

किताडीह में बुजूर्ग ने किया सुसाइड

परसुडीह थाना एरिया स्थित किताडीह में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक किताडीह स्थित मनसा मंदिर के पीछे रहने वाले रामचंद्र पात्रो (50) को शराब पीने की आदत थी। उसके बेटे शराब पीने से रोका करते थे, जिससे वह नाराज रहता था। उसने गमछा के सहारे घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

------------------------

थायरॉयड व ब्रेस्ट फिडिंग अवेयरनेस प्रोग्राम एक से

इनर व्हील क्लब की ओर से थायरॉइड व ब्रेस्ट फीडिंग अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। टाटा स्टील के विभिन्न कम्यूनिटी सेंटर्स में एक से सात अगस्त तक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तीन अगस्त को सोनारी साई मंदिर के पास स्थित सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डेवलपमेंट में कल्चरल हेरिटेज क्लास के बच्चों के लिए लाइब्रेरी का भी इनॉगरेशन किया जाएगा।

------------------

बिष्टुपुर में भजन संध्या तीन को

श्रीश्री नीलकंठ बाबा मंदिर समिति की ओर से तीन अगस्त को बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर के सामने भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कोलकाता के सोनी एंड टीम व सिटी के हरजीत सिंह हीरा भजन प्रस्तुत करेंगे। चीफ गेस्ट एसएसपी अमोल वी होमकर होंगे, जबकि सिटी एसपी कार्तिक एस और भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले भी प्रेजेंट रहेंगे।

-------------------------

धतकीडीह और बारीडीह कम्यूनिटी सेंटर रहे विनर

जेआरडी टाटा की 110वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अर्बन सर्विसेज की ओर से आर्मरी ग्राउंड में इंटर सेंटर फुटबॉल टूर्नामेंट ऑर्गनाइज किया गया। इसका आयोजन ओपन एज ग्रुप और अंडर 14 ब्वॉयज ग्रुप में किया गया। टूर्नामेंट में 380 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बीएन सिंह चीफ गेस्ट थे। इस टूर्नामेंट के ओपन एज ग्रुप में धतकिडीह कम्यूनिटी सेंटर विनर रहा जबकि आदित्यपुर कम्यूनिटी सेंटर रनर अप रहा। इसके अलावा ब्वॉयज अंडर-14 में बारीडीह कम्यूनिटी सेंटर विनर और भालूबासा कम्यूनिटी सेंटर रनर अप रहा।

Posted By: Inextlive