JAMSHEDPUR: गगनजीत भुल्लर ने गोल्फ में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप में सीजन का अंतिम खिताब अपने नाम कर लिया। गगनजीत ने चार अंडर 68 का कार्ड खेल सबको चौंका दिया। उन्होंने इस सप्ताह कुल 24 अंडर 264 का स्कोर किया। इसी के साथ उन्होंने पीजीटीआइ का दसवां ट्राफी अपने नाम किया, वहीं नौ साल में यह उनकी पहली चैंपियनशिप ट्राफी है। गगनजीत भुल्लर के लिए यह खिताब जीतना आसान नहीं था। 1.5 करोड़ रुपये इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में कपूरथला के गगनजीत भुल्लर के अलावा बेंगलुरु के चिक्कारंगप्पा व खलीन जोशी, कोलकाता के एसएसपी चौरसिरया व नोएडा के अमरदीप मलिक के बीच कांटे की टक्कर थी। चिक्कारंगप्पा ने कुल 22 अंडर 166 का कार्ड लेकर दूसरे स्थान पर रहे। उपविजेता का खिताब जीतने के साथ ही चिक्कारंगप्पा पीजीटीआइ आर्डर आफ मेरिट की सूची में 11वें स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर जा पहुंचे।

खलिन जोशी तीसरे स्थान पर

खलिन जोशी (69) 21-अंडर-267 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कोलकाता के राहिल गंगजी, जिन्होंने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 का स्कोर किया, एसएसपी चौरसिया (72) के साथ 20-अंडर-26 में चौथे स्थान पर रहे। भुल्लर और चौरसिया के साथ तीसरे तीसरे दौर के लीडर अमरदीप मलिक (73) 19-अंडर -269 में छठे स्थान पर रहे। मैच के बाद भुल्लर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं इस हफ्ते जीतने की उम्मीद नहीं कर रहा था। इस हफ्ते मेरे लिए पहला लक्ष्य कट बनाना था। लेकिन मैं हर गुजरते दौर के साथ बढ़त हासिल करता रहा और चार बेहतरीन राउंड खेला। उन्होंने कहा, मैंने दूसरे दिन नाइन अंडर का कार्ड खेला। लेकिन तीसरे राउंड में 64 का कार्ड ने मुझे मुकाबले में ला खड़ा किया। इसके बाद मुझे लगा मैं यह खिताब जीत सकता हूं। मैच के दौरान उतार-चढ़ाव के बावजूद मैंने अपना विश्वास नहीं खोया। फाइनल राउंड में ईगल व बर्डीज मिलना मेरे लिये फायदेमंद रहा। 2011 के बाद यह मेरा पहला पीजीटीआइ खिताब है।

Posted By: Inextlive