Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में वेडनेसडे को एग्जामिनेशन फॉर्म भरने को लेकर स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा.

फॉर्म जमा नहीं लिए जाने से हुआ हंगामा
 जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में वेडनेसडे को एग्जामिनेशन फॉर्म भरने को लेकर स्टूडेंट्स ने जमकर बवाल काटा। कॉलेज द्वारा यूजी सेकेंड, फोर्थ और सिक्स्थ सेमेस्टर का विदाउट फाइन फॉर्म
भरने का लास्ट डेट 16 अप्रैल तय कर किया गया था। लास्ट डेट होने की वजह से फॉर्म सŽिमट करने वाली स्टूडेंट्स की संख्या काफी थी। स्टूडेंट्स का कहना है कि समय से पहले काउंटर बंद कर दिए गए। काउंटर बंद होते ही गल्र्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया और काउंटर के शीशे तोड़ डाले। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशनका कहना है कि दोपहर 2:30 बजे काउंटर बंद किया गया था क्योंकि उसके बाद पैसे बैंक में जमा करने थे।

डेट एक्सडेंट होने का नोटिस सुबह ही लगा दिया था
वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी ने कहा कि लास्ट डेट होने की वजह से गल्र्स की संख्या ज्यादा देखकर उन्होंने सुबह ही विदाउट फाइन फॉर्म सŽिमट करने का डेट एक्सटेंड कर 25 अप्रैल कर दिया था इसके बावजूद गल्र्स ने हंगामा किया। लेट फाइन के साथ 26 और 28 अप्रैल को भी फॉर्म भरे जाएंगे। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने 21 और 23 अप्रैल को छुट्टी के बावजूद काउंटर खुला रखने का डिसीजन लिया है।

हम फॉर्म सŽिमट करने के लिए काफी समय से लाइन में खड़े थे। काउंटर समय से पहले बंद कर दिया गया। फॉर्म सŽिमट करने का डेट एक्सटेंड किए जाने की सूचना हमें नहीं मिली थी।
- स्नेहा, स्टूडेंट वीमेंस कॉलेज
दोपहर 2:30 बजे के बाद फॉर्म जमा नहीं लिया जाता। हमने सुबह ही नोटिस जारी कर दी थी कि विदाउट फाइन 25 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसके बाद भी इस तरह हंगामा किया गया। काउंटर के स्टाफ से मिसबिहेव किया गया।
- डॉ सुमिता मुखर्जी, प्रिंसिपल जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive