-गुरुनानक जयंती को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी ने की बैठक

JAMSHEDPUR: सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी की ओर से रविवार को साकची गुरुद्वारा कमिटी के सभागार में गुरुनानक जयंती की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई। कमिटी के कुलविंदर सिंह ने बताया कि इस बार ख्भ् नवंबर को गुरुनानक देवजी की जयंती के मौके पर सोनारी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा। उन्होंने बताया कि कीर्तन में बतौर चीफ गेस्ट सीएम रघुवर दास शामिल होंगे। युवाओं का क्भ् जत्था भी कीर्तन में भाग लेगा। कुलविंदर सिंह ने बताया कि इस बार नगर कीर्तन में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को ख्8 नवंबर को कमिटी की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। बताया गया कि पंजाब में गुरुग्रंथ साहिब के पन्ने के फाड़े जाने के बाद सभी गुरुद्वारे में एक ही प्रवेश द्वार रखने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही सभी गुरुद्वारा परिसर को सीसीटीवी कैमरे की जद में रखने का आदेश भी दिया गया है। इस अवसर पर कमिटी की ओर से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान इंदरजीत सिंह, चैयर पर्सन शलेन्द्र सिंह, हरनेक सिंह, जेनरल सेक्रेटरी गुरूदयाल सिंह, जसवंत सिंह, बलबीर सिंह, पाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, सत्येन्द्र सिंह रोमी, स्त्री सत्संग सभा कि कमलजीत कौर, कमलजीत कौर गिल, रंजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, आदि मौजूद थे।

तकनिकी टीम गठित

पिछले वर्ष निशान साहब से गिर कर हरी सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिसे देखते हुए इस बार सेंट्रल गुरूद्वारा कमिटी की ओर से तकनिकी सलाहकार कमिटी का गठन किया गया है। यह कमिटी निसान साहब के ऊपर चढ़ने वाले लोगों को तकनीकी रूप से तैयार करेगी, साथ ही इस वर्ष प्रत्येक व्यक्ति को सेफ्टी बेल्ट के साथ ही ऊपर चढ़ने की इजाजत जी जायेगी। तकनिकी सलाहकार कमिटी में संता सिंह, हरदयाल सिंह, गुरुदयाल सिंह, नवद्विप सिंह, बलदेव सिंह शामिल हैं।

Posted By: Inextlive