डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट में जल्द ही स्टाफ का पड़ा टोटा खत्म होने जा रहा है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): नेशनल हेल्थ मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम में संविदा पर अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिला में इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट में नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत कुल 206 पद रिक्त हैं। इसमें कुल 14 तरह के कर्मचारी यानी स्टाफ नर्स से लेकर एएनएम, जीएनएम, डाटा मैनेजर, पोषण सलाहकार सहित अन्य पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के आधार पर होगा। चयनित अभ्यर्थियों की सूची सूची सिविल सर्जन व डीसी ऑफिस के नोटिस बोर्ड के साथ ही ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट जमशेदपुर.एनआईसी.इन पर देखी जा सकेगी। मानदेय 10,500 से 29,524 रुपए तक
चयनित कर्मचारियों का मानदेय 10,500 रुपये से लेकर 29,524 रुपये तक होगा। मामले में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रवींद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिए। 206 कर्मचारियों की बहाली से व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगभग एक साल पूर्व 350 आउटसोर्स कर्मियों को हटा दिया गया। उनकी जगह पर अब तक बहाली नहीं हुई है। रिक्त पदों पर बहाली हो जाने से लोगों की परेशानी कम होगी। इन पदों पर होगी नियुक्ति


पद का नाम रिक्त पदएएनएम 120स्टाफ नर्स 49जीएनएम 3ब्लॉक डाटा मैनेजर 9पोषण सलाहकार 3फर्मासिस्ट 14स्टाफ नर्स (डीइआइसी) 1दंत टेक्नीशियन 1सामाजिक कार्यकता 1काउंसलर, एनसीडी क्लीनिक 1नेत्र सहायक 1मानसिक सामाजिक कार्यकर्ता 1जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर 1अकाउंटेंट 1

Posted By: Inextlive