JAMSHEDPUR: सिदगोड़ा थाना में घुसकर तोड़फोड़ व हंगामा करने के मामले में न्यू बारीडीह फौजा बगान निवासी राजीव रंजन सिंह को सिदगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात क्0.ब्भ् बजे राजीव रंजन सिंह अपनी कार से सिदगोड़ा थाना पहुंचा। कार से निकलने के बाद उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और थाना के अंदर घुसकर कुर्सी टेबल को उठा कर पटकना शुरू किया। वह थाना में रखे दस्तावेजों को फाड़ने लगा। थाने में मौजूद सिपाहियों ने राजीव को पकड़ने का प्रयास किया तो राजीव सिपाही से ही उलझ गया। तब सिपाहियों ने राजीव की धुनाई करने के बाद उसे हाजत में बंद कर दिया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ध्रुव कुमार राय ने राजीव रंजन सिंह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व थाना में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

.-----------

स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़

सवेरा हेल्थ केयर की ओर से रविवार को मोहरदा स्थित विजया गार्डेन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच की गई व उन्हें उचित चिकित्सीय सलाह दी गई। सवेरा हेल्थ केयर के प्रोडक्ट ट्रेनर डॉ। एस कुमार ने कहा कि बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा ही एकमात्र विकल्प है। इसके लिए आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करना चाहिए। शिविर में डॉ। एस कुमार, डॉ। निर्जला झा, डॉ। झुमा घोष, डॉ। आर पटेल के अलावे अनिल सिंह, रामराज सिंह, मालती देवी, कुमुदनी देवी, लक्ष्मी, सरयुग प्रसाद, मुकेश प्रसाद, सैयद इमरान आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive