Jamshedpur : सिटी में क्रिमिनल एक्टिविटीज में कमी आयी है. सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि क्रिमिनल्स इतने शांत हो गए. सवाल यह है कि क्या क्राइम कंट्रोल करने के लिए इलेक्शन की ही जरूरत है? पुलिस नहीं रहने पर क्या क्राइम नहीं होते हैं या कम होते हैं?

पिछले कुछ दिनों में क्राइम incidents में आयी कमी

पार्लियामेंट्री इलेक्शन के दौरान पुलिस को इलेक्शन ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। सभी की ड्यूटी भी बांट दी गई है। इसके लिए आरएएफ व जैप के साथ ही डिस्ट्रिक्ट पुलिस के जवानों की भी तैनाती की जाती है। जवानों के इलेक्शन ड्यूटी में चले जाने के कारण सभी पुलिस स्टेशन में भी पुलिस बल की कमी हो गई है। इसके बावजूद सिटी में क्रिमिनल एक्टिविटीज में कमी आयी है। सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि क्रिमिनल्स इतने शांत हो गए। सवाल यह है कि क्या क्राइम कंट्रोल करने के लिए इलेक्शन की ही जरूरत है? पुलिस नहीं रहने पर क्या क्राइम नहीं होते हैं या कम होते हैं?

नहीं हुई बड़ी वारदात
अगर पिछले कुछ दिनों के क्राइम फिगर्स की बात करें, तो छोटे-मोटे इंसिडेंट्स को छोड़, कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। हालांकि कुछ घटनाएं तो जरूर हुईं, लेकिन ये क्रिमिनल्स द्वारा नहीं, बल्कि घरवालों व जान-पहचान के लोगों द्वारा ही अंजाम दिया गया। इससे पहले लगातार लूट, मर्डर व दूसरे क्राइम इंसिडेंट्स ने लोगों के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ा दिए थे।

कार्रवाई हो रही कारगर
इस संबंध में सिटी एसपी कार्तिक एस का कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कई मामलों का खुलासा करते हुए क्रिमिनल्स को अरेस्ट भी किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिटी में टोटल 1388 वारंटी हैं। इसके अलावा 430 स्पेशल वारंटी हैं, जिनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। हाल के दिनों में पुलिस द्वारा डिस्पोजल किए गए कुछ केसों में से 70 को अरेस्ट कर जेल भेजा गया, जबकि अन्य 30 को डेड लिस्ट में डाला गया है।

सभी थाने हो गए हैं थानेदार और मुंशी के हवाले
अभी आप सिटी के किसी भी पुलिस स्टेशन में चले जाएं तो वहां काफी कम संख्या में जवान मिलेंगे। इलेक्शन तक सभी थानों की यही स्थिति रहेगी। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक 13 अप्रैल से अन्य पुलिसकर्मी भी इलेक्शन ड्यूटी के लिए रिलीज हो जाएंगे। इसके बाद से सभी पुलिस स्टेशन थानेदार व मुंशी के हवाले हो जाएंगे। इस दौरान पुलिस की कमी दूर करने के लिए होम गार्ड के जवानों की तैनाती की जाएगी।

पुलिस एक्टिव है। वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर अरेस्ट किया जा रहा है। यही कारण है कि क्राइम इंसिडेंट्स में कमी देखने को मिल रही है।
-कार्तिक एस, सिटी एसपी, जमशेदपुर

Report by : goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive