-ऑल इंडिया टॉपर्स के नामों की हुई घोषणा, मिलेंगे उपहार

-इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट

newsroom@inext.co.in

जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा आयोजित किए गए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट (आईआईटी) ख्0क्भ् का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस टेस्ट में छोटे शहरों के स्टूडेंट्स ने कमाल की परफॉर्मेस दिखाई।

क्लास म् के रिजल्ट में हजारीबाग के नमन विद्या स्कूल के स्नेहिल राज ने टॉप किया, वहीं क्लास 7 में फतेहपुर के चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा अपर्णा तिवारी ने टॉप किया। इसी तरह क्लास 8 में जमशेदपुर के अशोका इंटरनेशनल स्कूल के रोशन महतो ने नेशनल लेवल पर टॉप किया तो क्लास 9 में मेरठ जोन के क्रिस्टू ज्योति कान्वेंट के छात्र चिराग देव ने सबको पीछे छोड़ते हुए टॉप किया।

क्लास क्0 में हजारीबाग के नमन विद्या स्कूल के ही कुमार एकांश ने पहली रैंक प्राप्त की। क्लास क्क् के टेस्ट में लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र हर्ष सिंह और क्लास क्ख् में कानपुर के डीपीएस आजाद नगर के स्टूडेंट आदित्य अग्रवाल ने नेशनल लेवल पर पहला स्थान प्राप्त किया।

ऐसे देखें रिजल्ट

अगर आपने अपना रिजल्ट अब तक नहीं देखा है तो वेबसाइट ख्ख्ख्.द्बठ्ठस्त्रद्बड्डठ्ठद्बठ्ठह्लद्गद्यद्यद्बद्दद्गठ्ठष्द्गह्लद्गह्यह्ल.ष्श्रद्व पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर एंटर करना होगा। इसके अलावा छात्रों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-3010-2889 भी उपलब्ध रहेगा, जिस पर वो सुबह क्0 बजे से शाम म् बजे के बीच अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।

टॉपर्स को मिलेंगे उपहार

टेस्ट में नेशनल लेवल पर टॉप करने वाले क्लास म् से क्ख् तक के स्टूडेंट्स को स्लेट प्रो टेबलेट दिया जाएगा। इसी तरह स्टेट लेवल पर टॉप करने वाले क्लास म् से 8 तक के स्टूडेंट्स को एवन साइकिल और क्लास 9 से क्ख् के छात्रों को स्मार्ट फोन मिलेगा। इन टॉपर्स के नामों की घोषणा ख्0 जुलाई को की जाएगी।

इसी तरह जोनल लेवल के टॉपर्स का नाम भी ख्0 जुलाई को ही डिक्लेयर होगा, जिन्हें टैबलेट उपहार में दिया जाएगा।

---

ये हैं नेशनल टॉपर्स

क्लास म्

नाम: स्नेहिल राज

रोल नंबर: ख्ख्00ख्भ्

पिता का नाम: जय प्रकाश

स्कूल: नमन विद्या, हजारीबाग

जोन: रांची

---------------

क्लास 7

नाम: अपर्णा तिवारी

रोल नंबर क्फ्भ्म्फ्7

पिता का नाम: श्रीनाथ तिवारी

स्कूल: चिल्ड्रेन पब्लिक सीरियर सेकेंड्ररी स्कूल, फतेहपुर

जोन: कानपुर

-----------------------

क्लास 8

रोशन महतो

रोल नंबर: ख्8क्ख्म्

पिता का नाम: कर्ण महतो

स्कूल: अशोका इंटरनेशनल स्कूल, जमशेदपुर

जोन: रांची

---------------------

क्लास 9

नाम: चिराग देव

रोल नंबर: ब्भ्म्भ्9

पिता का नाम: सोहनवीर सिंह

स्कूल: क्रिस्टू ज्योति स्कूल, बड़ौत

जोन: मेरठ

--------------

क्लास क्0

नाम: कुमार एकांश

रोल नंबर: ख्ख्0फ्8म्

पिता का नाम: अरुण कुमार

स्कूल: नमन विद्या, हजारीबाग

जोन: रांची

---------------

क्लास क्क्

नाम: हर्ष सिंह

रोल नंबर: 7ख्ब्00

पिता का नाम: दिनेश चंद्र सिंह

स्कूल: लखनऊ पब्लिक स्कूल, विनम्रखंड

जोन: लखनऊ

-------------

क्लास क्0

नाम: आदित्य अग्रवाल

रोल नंबर: क्08भ्79

पिता का नाम: अनूप अग्रवाल

स्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजादनगर

जोन: कानपुर

Posted By: Inextlive