JAMSHEDPUR: को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर में रविवार को इग्नू के न्यू सेक्शन ख्0क्भ् बैच के स्टूडेंट्स का इंडक्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को-ऑपरेटिव कॉलेज हॉल में आयोजित किया गया। मौके पर अध्ययन केन्द्र के डायरेक्टर सह को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिंपल डॉ। एसएस रजी ने कहा कि इग्नू भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। यह सिर्फ एजुकेशन ही नहीं देता, बल्कि स्टूडेंट्स को उनके संबद्ध विषयों में दक्षता प्रदान करता है। डॉ। विजय कुमार पीयूष ने बताया कि अध्ययन केन्द्र लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस वर्ष अभूतपूर्व नामांकन के लिए इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अध्ययन केन्द्र के सभी अधिकारी टीचर्स और स्टाफ मिलकर स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, परामर्श, दिशा-निर्देश और हर संभव सहायता व सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध एवं कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर डॉ। बीएम पैनाली, डॉ। केएम महतो, डॉ। अविनाश कुमार, डॉ। आशा मिश्रा, डॉ। मिथिलेश चौबे तथा डॉ। कमलेंदु ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन सह समन्वयक डॉ। लक्ष्मण प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ। ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। बैठक के बाद छात्रों ने अपना परिचय दिया। मौके पर स्टूडेंट्स को रूटीन और किताबें दी गईं।

फ्लैट का ताला तोड़ ले उड़े नगदी और जेवरात

एग्रिको स्थित वर्कर्स फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने नगद क्भ् हजार रुपये व सोने के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में वर्कर्स फ्लैट निवासी सत्यजीत दंडपात ने अज्ञात के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार सत्यजीत अपनी पत्नी व बच्चों के साथ क्7 अक्टूबर की दोपहर करीब क्ख्.भ्0 बजे शॉपिंग के लिए गये थे। ववापस अपने घर लौटे। घर आने पर देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर अलमारी का भी ताला टूटा पाया। चोरों ने अलमारी के अंदर से क्भ् हजार रुपये नगद, एक जोड़ी कान का टाप्स, एक लॉकेट, चेन व एक घड़ी की चोरी हो चुकी थी।

Posted By: Inextlive