गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर में पढ़ाई कर रही एक छात्र को समय पर फीस जमा न कर पाने के कारण क्लास में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): क्लास में शामिल नहीं होने देने की वजह से छात्रा की पढ़ाई बाधित हो रही है। मामले में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को एक मांग पत्र देकर एनटीटीएफ प्रबंधन से फीस का भुगतान करने के लिए कुछ समय देने की मांग की गई है। पिता हैैं बीमार
इस संबंध में अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कशिश कुमारी, एनटीटीएफ में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह संस्थान में कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रही है। कशिश के पिता लीवर की बीमारी से ग्रसित हैं, जिन्हें सघन इलाज की जरूरत है। इस बीमारी के इलाज के लिए वे हैदराबाद गए थे। बीमारी के कारण वे पिछले 9 महीने से अपने काम पर नहीं जा सके, जिस कारण उनकी तनख्वाह भी रोक दी गई है। इसी कारण कशिश अपने टेक्निकल संस्थान की फीस नहीं दे सकी। फीस का भुगतान न करने के कारण पिछले वर्ष एक महीने से ज्यादा समय तक उसके क्लास करने से एनटीटीएफ प्रबंधन द्वारा रोक लगा दी गई थी जिससे वह अपना क्लास करने से चूक गई थी। वर्तमान में भी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण वह तीसरे सेमेस्टर की फीस नहीं दे पाई है और अभी भी एनटीटीएफ प्रबंधन द्वारा उसे क्लास करने नहीं दिया जा रहा है। परीक्षा में बैठने इजाजत नहीं23 मई से उसकी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो चुकी है, पर प्रबंधन ने उसे परीक्षा में बैठने इजाजत नहीं दी। पूरे मामले से अवगत कराते हुए जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त से कशिश को क्लास करने देने और फीस जमा करने के लिए एनटीटीएफ प्रबंधन को थोड़ा समय देने का आदेश देने की गुजारिश की है।

Posted By: Inextlive