जमशेदपुर : एसएसपी डॉ एम तमिल वानन और सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय और बार एसोसिएशन भवन का सोमवार देर शाम निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसपी ने न्यायालय परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहकर डयूटी करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरा चेक किया। कितने कैमरे लगे है और कितने कैमरे की जरूरत है। इसकी जानकारी ली। न्यायालय में आने-जाने के लिए प्रवेश द्वार पर सुरक्षा को तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आने-जाने वाले लोगों को चेक कर ही जाने देने के लिए आदेश दिए। गौरतलब हैं। धनबाद में जज की हत्या के बाद न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने को लेकर एसएसपी का यह निरीक्षण था। हालांकि कोरोना के कारण अदालत में वर्चुअल मोड में काम हो रहे है जिसके कारण अधिवक्ताओं और लोगों का आना-जाना भी कम हो रहा है।

अच्छी तरह से तलाशी लें

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आदेश दिया कि किसी भी व्यक्ति को कोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले उसकी अच्छी तरह से तलाशी लें। कोई संदिग्ध व्यक्ति कोर्ट परिसर में दिखाई दे तो उससे पूछताछ करें। सीसीटीवी कैमरे पर निगाह रखें। एसएसपी ने कोर्ट के हाजत को भी देखा। अदालत में बंदियों की पेशी किस तरीके से होती है। इसकी जानकारी ली। न्यायालय भवन के प्रवेश द्वार पर लगे मेटल डिटेक्टर सही तरीके से काम कर रहे है या नहीं। इसे देखा। तैनात पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को बताया आम लोगों की जांच की जाती है। बिना जांच के आम लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जाता है। गौरतलब है। जमशेदपुर अदालत परिसर के बार भवन में ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की गोली मारकर 30 नवंबर 2016 को कर दी गई थी। इससे पहले गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर पेशी के दौरान उस पर गोली चलाई गई थी। संयोगवश गोली नहीं चली।

Posted By: Inextlive