JAMSHEDPUR: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज (जेडब्ल्यूसी) में एनएसएस इकाई द्वारा जश्न-ए-आजादी के उपलक्ष्य पर पांच दिवसीय (10 अगस्त से 14 अगस्त 2020) कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) शुक्ला मोहंती ने ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ कर प्रतियोगिता में छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कर उनके उत्साह को आकार दिया है। प्रतियोगिता का विषय था-देशभक्ति और कोरोना। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 10 अगस्त को मेहंदी, 11 अगस्त को चित्रांकन, 12 अगस्त को फैंसी ड्रेस, 13 अगस्त को नृत्य और गायन तथा 14 अगस्त को कविता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर और उत्साह से प्रतियोगिता को उत्कृष्ट बनाया। निर्णायक मंडल में सम्मिलित डॉक्टर सुधीर साहू, डॉ रिजवाना परवीन, डॉ रत्ना मित्रा, प्रोफेसर अमृता कुमारी, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ मनीषा टाइटस, डॉ सनातन दीप, डॉ सुधा सिंह दीप द्वारा 15 अगस्त को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यह परिणाम छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर भी देख सकती हैं। सफल प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

वीसी ने किया कॉलेजों का निरीक्षण

कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर गंगाधर पंडा ने शहर के एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज तथा ग्रेजुएट कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इंटर में एडमिशन का कार्य हो रहा है या नहीं इसकी समीक्षा की। कुलपति को सूचना मिली थी कई कॉलेजों में इंटर में नामांकन कार्य के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस सूचना पर उन्होंने कॉलेजों का निरीक्षण किया। एलबीएसएम कॉलेज में कॉलेज के अंदर लगभग 300 गोला बना हुआ कुलपति देख प्रसन्न हुए। इसके बाद वे वीमेंस कॉलेज गए। यहां गेट पर छात्रों को सेनेटाइज किया जा रहा था। बाहर अभिभावकों की भीड़ को लेकर ¨प्रसिपल को कई निर्देश दिए। अन्य कॉलेजों में कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा था। उन्होंने कॉलेजों को स्पष्ट हिदायत दे रखी है, जो भी एडमिशन हो वह कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हो, इसकी समीक्षा निरीक्षण के दौरान की गई। कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेज इसे लेकर सचेत हैं।

Posted By: Inextlive