Jamshedpur: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई की ओर से सिटी के 10 सेंटर्स पर ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई संडे को हुआ. सुबह की पाली में बीटेक और बीई के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स की परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले स्टूडेंट्स के के चेहरों पर थोड़ी मायूसी थी. उनका कहना था कि इस बार एग्जाम का ट्रेंड पिछले साल के कंपैरिजन में मुश्किल था. दिए गए ऑप्शन्स भी बड़े कंफ्यूज कर रहे थे. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग था.

सॉल्व करने में लगा टाइम
जेईई में स्टूडेंट्स को मैथ्स और फिजिक्स में खूब छकाया। इनके कुछ सवालों को हल करने में उन्हें काफी परेशानी हुई। घुमावदार सवाल होने की वजह से इन्हें सॉल्व करने में काफी टाइम लगा। वहीं, केमिस्ट्री के क्वेश्चन्स अपेक्षाकृत कुछ आसान थे।

नौ हजार स्टूडेंट्स हुए शामिल
एग्जाम में करीब नौ हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। सीबीएसई स्कूल्स में ही एग्जाम का सेंटर बनाया गया था। सीबीएसई की टीम ने डिफरेंट एग्जाम सेंटर्स का दौरा कर स्थिति की जायजा लिया। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक हुई। इसमें बीटेक व बीई के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक केवल विद्या भारती चिन्मया विद्यालय स्थित सेंटर में हुई। इसमें बी आर्किटेक्ट के लिए अप्लाई करने वाले 837 स्टूडेंट्स शामिल हुए।
कहां-कहां था सेंटर
जमशेदपुर पŽिलक स्कूल, गोविंद विद्यालय, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, विद्या भारती चिन्मया, डीएवी पŽिलक स्कूल बिष्टुपुर, डीएवी पŽिलक स्कूल एनआईटी, बॉल्डविन फार्म एरिया हाईस्कूल, केंद्रीय विद्यालय टाटानगर, सेंट मेरीज इंग्लिश हाईस्कूल बिष्टुपुर, वैली व्यू स्कूल टाटानगर।

पेपर तो ठीक ही गया है, लेकिन मैथ्स और फिजिक्स के क्वेश्चन्स सॉल्व करने में काफी टाइम लग रहा था। पिछले साल की तुलना में क्वेश्चन्स का ट्रेंड भी जरा हट कर था।
शालिनी, स्टूडेंट

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive