-विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंत्री सरयू राय ने गाड़ा राटा

JAMSHEDPUR: बाल गणपति विलास ने कदमा मैदान में होने वाले गणेश पूजा महोत्सव के लिए रविवार को राटा (भूमि पूजन) किया। विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद राटा (वह रोला जिसमें हल्दी कुमकुम, धान की बाली, आम, नीम के पत्ते बंधे होते हैं) को सभी कमेटी सदस्यों व अन्य अतिथियों की मौजूदगी में संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने गाड़ा। यह परंपरा क्9भ्0 में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्व। वीजी गोपाल ने शुरू करवाई थी। उस समय से यह चली आ रही है। कदमा गणेश पूजा मैदान में गणेश महोत्सव पांच सितंबर से शुरू होकर ख्क् सितंबर तक चलेगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री सरयू राय के अलावा कांग्रेस नेता रवींद्र झा, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, समाजसेवी आरके सिन्हा, एनवीआर मूर्ति, आर दयाल, मैनेजर प्रसाद, बी अपलानंद राव, के रमणा राव, एमएसआर नायडू, बी तुलसी राव, वाई ईश्वर राव, पी भानूमूर्ति, ओएसपी राव के अलावा बाल गणपति के अध्यक्ष बी बापूजी, कार्यकारी अध्यक्ष एम कनका राव, महासचिव एम शिवमणि, वाई गुरुनाथ राव, वासुदेव राव, वाइके शर्मा, एन आंजनेयुलू, पी कृष्णा राव, टी अंजी राव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

गणेश मैदान की घेराबंदी से नाराज दिखे मंत्री

कदमा गणेश पूजा मैदान की घेराबंदी से मंत्री सरयू राय नाराज दिखे। उन्होंने पूरे मैदान का मुआयना किया तथा कहा कि यह काफी संकुचित हो गया है। ऐसे में पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को संभाल पाना मुश्किल होगा। इसे लेकर उन्होंने जुस्को एमडी से भी बात की और कहा कि यह गलत कार्य हुआ है। इसमें सुधार होना चाहिए। कहा कि बाल गणपति के सदस्य काफी शांतिप्रिय हैं, इसका जुस्को फायदा न उठाए।

स्व। वीजी गोपाल ने शुरू करवाई थी

क्9भ्0

से चली आ रही है राटा गाड़ने की परंपरा।

0भ्

सितंबर से शुरू होगा गणेश महोत्सव।

ख्क्

सितंबर तक चलेगा गणेश महोत्सव।

Posted By: Inextlive