-करीम सिटी कॉलेज में कई कोर्सेज हैं उपलब्ध

JAMSHEDPUR: मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट के बाद स्टूडेंट अब आगे की पढ़ाई की तैयारी में जुट गए हैं। कौन सा कोर्स बेहतर होगा, किस कॉलेज में एडमिशन लिया जाए, स्टूडेंट्स के दिमाग में फिलहाल यही चल रहा है। हायर स्टडीज के लिए कई स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों में जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो कई जमशेदपुर में ही बेहतर ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं। वैसे स्टूडेंट्स जो शहर में रहकर ही आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उनके लिए करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न स्ट्रीम्स में इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के साथ-साथ कई जॉब ओरिएंटेड वोकेशन कोर्सेज भी उपलब्ध हैं।

क्9म्क् में हुइर् थी स्थापना

करीम सिटी कॉलेज की स्थापना क्9म्क् में प्री-यूनिवर्सिटी कोर्सेज के साथ हुई थी। क्9म्फ् में कॉलेज में डिग्री कोर्स लॉंच किया गया। वर्तमान में यहां तीन फैकल्टीज और ख्ख् डिपार्टमेंट्स में हजारों स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) से एफिलिएटेड यह कॉलेज करीमिया ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। कॉलेज में इंटरमीडिएिट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोई कोर्सेज उपलब्ध हैं।

ये कोर्सेज हैं उपलब्ध

विभिन्न सब्जेक्ट्स में बीए, बीएससी, बी कॉम के साथ-साथ ये हैं ग्रेजुएशन लेवल पर कॉलेज में उलब्ध कुछ मुख्य कोर्सेज

-बीएससी/बी कॉम (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) (ऑनर्स)

-बीएससी आईटी (ऑनर्स)

-बीए इन मास कम्यूनिकेशन एंड रेडियो प्रोडक्शन

क्या है एडमिशन एलिजिबिलिटी

-बीएससी/बी कॉम (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए इंटरमीडिएट Posted By: Inextlive