JAMSHEDPUR: शहीद बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दिवस के मौके पर सीतारामडेरा सामुदायिक विकास भवन स्थित मैदान में बने पंडाल में दो दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन सोमवार की रात हुआ। दो दिवसीय कीर्तन दरबार के अंतिम दिन सुबह व शाम हजारों की संख्या में संगत कीर्तन सुनने के लिए पहुंची थी।

सोमवार की सुबह सीतारामडेरा गुरुद्वारा से शोभा यात्रा मैदान में बने पंडाल तक कीर्तन गायन करते हुए पहुंची। जहां अरदास के बाद कीर्तन दरबार का शुरुआत हुई। सर्वप्रथम हजुरी रागी बीबी तजिंद्र कौर ने शब्द गायन किया। जिसके उपरांत भाई गुरजट सिंह जी, सुल्तानपुर लोधी वाले भाई रजिंद्र सिंह जी ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। अंत में गुरु का अटूट लंगर की सेवा की गई। शाम को पुन: कीर्तन दरबार की शुरुआत हुई। जिसका समापन रात में हुआ।

इन्हें मिला सम्मान

झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान महेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह, दलवीर सिंह दल्ली, जसवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, रविंद्र कौर, कुलवंत कौर, डा। राजेंद्र सिंह को शाल व मोमेंटों देकर सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया।

प्रदर्शनी देखने उमड़ी भीड़

अमृतसर से आए जत्थे ने शहीदों को समर्पित प्रदर्शनी का लगाई है। इन प्रदर्शनी में बाब बंदा सिंह बहादुर जी (दिल्ली में शहीद हुए), गुरु अर्जन देव जी को गरम तवे में बैठाया गया, बाबा बूढ़ा साहिब जी सहित अन्य शहीदों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में संगत पहुंची थी।

26 लोगों ने किया अमृतपान

सीतारामडेरा गुरुद्वारा में अकाली दल द्वारा सोमवार को अमृत संचार का आयोजन किया था। जिसमें कुल 26 प्राणियों (लोगों) ने अमृत पान किया। धार्मिक समागम का संचालन संचालन परमजीत सिंह काले ने किया। जबकि कीर्तन दरबार को सफल बनाने में बलवीर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह व संगत की भूमिका रही।

Posted By: Inextlive