JAMSHEDPUR: कोल्हान विश्वविद्यालय संबद्धता समिति की बैठक गुरुवार को वीसी प्रोफेसर गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सत्र 2021-24 के लिए विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा संबद्धता के दीर्घीकरण के प्रस्तावों पर निरीक्षण समिति द्वारा जमा प्रतिवेदन के आलोक में विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण समिति के प्रतिवेदन के आधार शर्तो के साथ सभी कॉलेजों की संबद्धता प्रदान की गई। कुल 12 कॉलेजों के संबद्धता दीर्घीकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। साथ ही इन कॉलेजों में 150 विषय के पठन-पाठन की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति प्रदान करते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि हर तीन माह में निरीक्षण समिति इन कॉलेजों का निरीक्षण करेगी तथा देखेगी कि पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षक रखे गए या नहीं। साथ ही दो डिग्री कॉलेज तथा एक नया बीएड कॉलेज के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया गया। विमर्श के उपरांत रंभा कॉलेज हाता तथा रामकृष्ण मिशन सिदगोड़ा को बीए व बीएससी कोर्स प्रारंभ करने की अनुशंसा की गई। 19 दिसंबर को होने वाली ¨सडिकेट की बैठक में नए कॉलेजों के खुलने के प्रस्तावों के पारित होने के बाद यह राज्यस्तरीय कमेटी के पास जाएगा। उसके बाद नए डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी।

25 शोध प्रस्तावों का अनुमोदन

कोल्हान यूनिवर्सिटी में स्नातोकोतर शोध परिषद (पीजीआरसी) की बैठक आयोजित हुई। इसमें विभागीय शोध परिषद के माध्यम से आए प्रस्तावों पर विमर्श किया गया। इस बैठक में राजनीति विज्ञान के छह, इतिहास के चार, भूगोल के सात, एंथ्रोपॉलोजी के दो, अर्थशास्त्र के दो, गृह विज्ञान के दो प्रस्ताव थे। जिन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें एंथ्रोपोलाजी के दो, भूगोल के चार प्रस्तावों में पीजीआरसी ने को-गाइड नियुक्त करने का निर्देश दिया। इस बैठक में डीन सोशल साइंस प्रभा खलको, डा। लोकनाथ, डा। मुस्ताक अहमद, डा। रमा सुब्रहम्णियम, डा। अरुण कुमार मिश्रा, प्रोफेसर ईश्वर राव आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive