जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने एलएलबी फ‌र्स्ट सेमेस्टर के 60 छात्रों ने शुक्रवार से भूख हड़ताल प्रारंभ की थी। यह हड़ताल शनिवार की सुबह 11 बजे टूट गई। इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य कुणाल षड़ंगी ने निभाई। वे शनिवार की सुबह को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने दूरभाष पर कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा से बात की। कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि जल्द ही परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद छात्रों की भूख हड़ताल समाप्त हो गई। छात्रों ने अधिसूचना के लिए विश्वविद्यालय को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने कहा कि छात्रों की मांगों जायज है। इस कारण वे छात्रों से मिलने पहुंचे थे। विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही परीक्षा के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। आंदोलनरत छात्रों ने कुणाल षड़ंगी के इस प्रयास की सराहना की।

फ‌र्स्ट सेमेस्टर परीक्षा 9 से

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों की भूख हड़ताल के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन शनिवार की शाम को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। यह छात्रों के आंदोलन के कारण ही हो पाया। लॉ कॉलेज के सत्र 2019-22 के छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा या प्रमोट करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल प्रारंभ की थी। पिछले दो वर्ष से इन छात्रों के भविष्य की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। आंदोलन के बाद शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया। यह परीक्षा 9 अगस्त से प्रारंभ होगी। यह 31 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा केंद्र जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को बनाया गया है। इसमें 120 छात्र शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive