Jamshedpur : नेक्स्ट मंथ से एलआईसी के सारे पुराने प्लान्स खत्म हो जाएंगे. यह जानकारी एलआईसी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर सीवी रमना ने दी. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से लोगों के लिए एलआईसी द्वारा एकदम नई पॉलिसी लायी जाएंगी.

57वां एस्टैबलिशमेंट डे सेलिब्रेट कर रहा है

एलआईसी 1 सितंबर से 57वां एस्टैबलिशमेंट डे सेलिब्रेट कर रहा है। इसके तहत कई प्रोग्र्राम भी आर्गनाइज किए जा रहे हैं। इस दौरान रन, ड्राइंग कॉम्पटिशन के अलावा कई प्रोग्र्राम आर्गनाइज किए गए। सीवी रमना ने बताया कि एलआईसी द्वारा 1 से 7 सितंबर तक इंश्योरेंस वीक सेलीब्रेट किया जा रहा है। अपने एस्टैबलिशमेंट डे के मौके पर एलआईसी द्वारा सभी एरिया के लोगों को सर्विस देने के उद्देश्य से मिनी ऑफिस भी खोले जा रहे हैैं। इसके तहत खूंटी, झींकपानी, गुवा, जादूगोड़ा, सरायकेला, बागबेड़ा व चाकुलिया सहित 7 प्लेसेज में मिनी ऑफिस ओपन किए गए हैैं।

Students को दिया जा रहा scholorship
सीवी रमना ने बताया कि एलआईसी द्वारा सोशल रिस्पांसबिलिटी भी निभाई जा रही है। इसके तहत गोल्डन जुबिली स्कॉलरशीप के तहत स्टूडेंट्स को हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके अलावा पिछले दिनों मर्सी हॉस्पिटल को अल्ट्रासाउंड मशीन दी गई।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive