माधुरी के प्रशंसक पप्पू सरदार ने भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से सुरों की मल्लिका स्व. लता मंगेशकर के नाम सिक्का जारी करने की मांग की है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम के दौरान पप्पू सरदार ने माधुरी की तस्वीरों के साथ स्व। लता मंगेशकर की तस्वीर वाला एक सिक्का भी अपनी दुकान कार्यक्रम स्थल पर लगाया था। इस दौरान लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गयी। इससे पहले माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र के लिए पूजा की गयी और केक काटा गया। पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी ने पूजा करायी। फ्री चार्ट का वितरण


रविवार की शाम 6 से रात 10 बजे तक लोगों के बीच चाट, आइसक्रीम, बिस्कुट समेत कई तरह के उपहार का मुफ्त वितरण किया गया। लगभग पांच हजार लोग पप्पू की चाट दुकान पर आकर उसकी इस खुशी में शामिल हुए। इनमें कई महिलाएं ऐसी भी थी जो 1996 से लगातार इस समारोह में शामिल होकर माधुरी दीक्षित को अपनी शुभकामनाएं दे रही हैं। मालूम हो कि पिछले 26 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर के पप्पू सरदार की अंतरराष्ट्रीय पहचान बन चुकी है।जेवियर स्कूल में समर कैंप का हुआ शुभारंभ

गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में आज से बच्चों के लिए समर कैंप की शुरुआत हुई। यह समर कैंप 28 मई तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल फादर डॉ टोनी राज एस.जे ने किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद आज के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ एक अलग ही उपलब्धि है, जो तन के साथ मन का भी विकास करता है। इस समर कैंप में विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के बच्चे इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर एक्सआईटीई कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्रांसिस, उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि, कोषाध्यक्ष फादर सबरी मुथु, सिस्टर रश्मि, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज मौजूद रहे। सबों ने गुब्बारे उड़ा कर समर कैंप की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के खेल शिक्षक सुजीत रजक, विकास सिंह, सुनीता और तूलिका का अहम योगदान रहा।

Posted By: Inextlive