टेलीवुड जगत के फेमस पर्सनालिटी मनीष ने अपनी लाइफ स्ट्रगल कॅरियर और फ्यूचर प्लांनिंग के कई राज आई नेक्सट के साथ शेयर किए.

कहानी घर-घर की, बंधन और मेंहदी तेरे नाम जैसे फेमस डेली शॉप के एक्टर और टेलीवुड जगत के फेमस पर्सनालिटी सिटी में कंडक्ट होने वाले बिग मैजिक के रियलिटी शो बिग मेम साहब सीजन-5 के होस्ट मनीष गोयल फाइनल ऑडिशन के लिए सिटी पहुंचे थे। मनीष ने अपनी लाइफ स्ट्रगल कॅरियर और फ्यूचर प्लांनिंग के कई राज आई नेक्सट के साथ शेयर किए।

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक
मनीष बचपन की याद को ताजा करते हुए बताते हंै कि एक्टिंग का कीड़ा बचपन से ही मेरे अंदर रहा है। यह अलग बात है कि मैंने कभी एक्टिंग की कोई क्लास ज्वाइन नहीं की। लेकिन हमेशा से स्कूल की एक्टिविटी में पार्टिशिपेट करता था। बचपन के इस शौक ने मुझे अपने कॅरियर बनाने में मदद की है।

घर में बिजनेस का था माहौल
मनीष अपनी फैमिली और बचपन के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मेरा फैमली बैकग्राउंड काफी डिफरेंट रहा है। मैं अपने फैमली का इकलौता लडक़ा था.घर वाले चाहते थे कि मैं अपनी फैमिली बिजनेस को आगे बढाऊं, लेकिन मेरी मंजिल अलग थी। मैनें अपने हॉबी को अपने प्रोफेशन के रूप में सलेक्ट किया। जिससे आज इस मुकाम पर हूं।

मेहनत के बाद मिली पहचान
मनीष बताते हैं कि जब पहली बार मुंबई पहुंचा था, तब मेरे पास कोई गॉड फादर नहीं था। दिल्ली से मुंबई आने के बाद काफी प्रॉब्लम हुई। घर चलाने के लिए कई काम किए जिसे नोटिस नहीं किया गया। उस समय एकता कपूर ने वीडियो एल्बम दिल लगी कुड़ी गुजरात दी को देख कर पहला ब्रेक दिया।

फिर पीछे मुडक़र नहीं देखा
एकता ने ‘बंधन’ सीरियल में मुझे पहला ब्रेक दिया था। इसके बाद मंैने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उस समय मुझे लग गया था, अगर मैं यहां अपने आप को प्रुव कर सकता हूं, तो आने वाले 8-10 सालों में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। ‘बंधन’ के बाद ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘घर एक मंदिर’ और कई काम मिले।

मां है मेरी आइडल
काफी टाइम से रियलटी शो से जुड़ा हूं। नच बलिए के सीजन-1 के फाइनल राउंड के बाद कई सारे शो में काम करने का मौका मिला है। मैं अपने लाइफ का आइडल अपने मॉम को मानता हूं, जो खुद हाउस वाइफ हैं। जब मुझे इस शो का ऑफर मिला तो मैंने झट से हां कह दिया।

सही टाइम पर करुंगा एंट्री
वैसे अभी मैंने फिल्मों के बारे में नहीं सोचा है। जब कभी मैं अपने कॅरियर के पन्नों को देखता हूं तो अपने काम को लेकर निराश नहीं होता हूं। एक्टिंग को लेकर हमेशा से चूजी नेचर का रहा हूं। ये बात अलग है कि अब हमारे यहां कैरेक्टर बेस्ड फिल्में बनने लगी हैं।
पर अभी भी मैं अच्छे ब्रेक की तलाश में हूं। क्योंकि फस्र्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन।

प्रोडक्शन हाउस स्टार्ट करना है
अभी खुद का प्रोडक्शन हाउस स्टार्ट करने की तैयारी में हूं। वैसे ही कई तरह के काम कर रहा हूं। पर मैं खुद के लिखे स्क्रिप्ट, पर काम करना चाहता हूं। यह कम लोगों को पता है कि मैं ख्ुाद स्क्रिप्ट भी लिखता हूं। उम्मीद है कि जल्द ही इस एरिया में काम स्टार्ट करुंगा।

Posted By: Inextlive