मार्क्सशीट के लिए कॉलेज के चक्कर लगा रहा इंजीनियर
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : गालूडीह स्थित मैरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज का सिविल इंजीनिय¨रग छात्र राहुल कुमार (मानगो निवासी) अपनी मार्कशीट के लिए दर-दर भटक रहा है। छात्र की मानी जाए तो कॉलेज प्रबंधन सभी सेमेस्टर की परीक्षा देने और पास करने बाद भी उसे मार्कशीट नहीं दे रहा है। प्रबंधन की ओर से उससे मार्कशीट के लिए एक लाख 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
नहीं कर सका ज्वाइनछात्र की मानें तो मार्कशीट नहीं मिलने के कारण वह एलएंडटी और स्टील स्ट्रिप इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी में नियुक्ति के बावजूद ज्वाइन नहीं कर पाया, क्योंकि उसकी अंतिम तिथि आठ फरवरी थी। राहुल का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से उससे पहले मार्कशीट देने के लिए पांच हजार रुपये मांगे गए थे। इसकी शिकायत कोल्हान विश्वविद्यालय से करने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा मेल के जरिए एक लाख दस हजार रुपये तीसरे और चौथे सेमेस्टर की फीस चुकाने के बाद ही मार्कशीट देने की बात कही गई।
फीस तो देना ही होगा : प्रबंधनमैरीलैंड इंस्टीट्यूट के हेड ऑपरेशन अशोक चौधरी का कहना है छात्र को फीस से संबंधित कोई शिकायत थी तो प्रबंधन से बात करनी चाहिए थी। यह छात्र परीक्षा के दौरान लगातार पैरवी करवाता था, ताकि वह किसी तरह परीक्षा दे सके। जहां टॉपर होने पर परीक्षा फीस की माफी की बात है पहले सेमेस्टर में छात्र का परीक्षा शुल्क माफ कर दिया गया था। अब चूंकि कॉलेज में तीसरे व चौथे सेमेस्टर की फीस छात्र की बाकी है तो उसे देना ही होगा, तभी छात्र को मार्क्ससीट उपलब्ध करवा सकते हैं।