दलमा में अत्याधुनिक गेस्ट हाउस का उद्घाटन
-राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया उद्घाटन
JAMSHEDPUR: पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के मकुलाकोचा में बने भ्0 लाख रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गेस्ट हाउस का उद्घाटन प्रधान मुख्य वन संरक्षक बीसी निगम, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ प्रदीप कुमार, सीसीएफ वाइल्ड लाइफ राजीव रंजन, आरसीसीएफ कोल्हान शशिनंद कुलियार ने शिलापट का अनावरण व नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने इक्को वेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन का उपयोग पर्यटक दलमा का मनोरम छटा को निहार सकेंगे। इक्को वेन का उपयोग पर्यटक काफी कम शुल्क देकर कर सकेंगे। इसके पश्चात प्रधान मुख्य वन संरक्षक बीसी निगम व अन्य पदाधिकारियों ने देहरादून से ट्रेनिंग पर आए क्भ् आईएफएस से रूबरू हुए, उनसे परिचय लिया और झारखंड के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इसके अलावा उन्हें बताया गया कि किसी तरह वन विभाग को पर्यावरण संकट से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने पहले के कार्यकलाप व आज के परिपेक्ष्य में होने वाले कामों के अंतर के बारे में बताया। इस अवसर पर सीएफ व्यंकटेश्वर लू, डीएफओ दलमा कमलेश कुमार पांडेय, डीएफओ जमशेदपुर शबा आलम अंसारी, एसीएफ एके गुप्ता, रेंजर दलमा आरपी सिंह के अलावा वन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ग्रेजुएट कॉलेज में बैठक
कॉलेज में छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्येश्य से ग्रेजुएट कॉलेज की की प्रिंसिपल डॉ ऊषा शुक्ला द्वारा उठाये गये कदमों के आलोक में विभिन्न विभाग के छात्रों, शिक्षिकाओं व उनके अभिभावकों की बैठक हुई। गुरुवार को ग्रेजुएट कॉलेज में संस्कृत विभाग के छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ शिक्षिकाओं की बैठक हुई। इसमें स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री की छात्राएं सम्मिलत हुई। बैठक में छात्राओं का चतुर्दिक विकास कैसे हो, इस पर विशेष चर्चा की गई। वर्ग में 7भ् प्रतिशत उपस्थिति को जरूरी और मोबाइल फोन लाना वर्जित बताया गया। अभिभावकों से कहा गया कि वे अपनी बच्चिचों को रोज कॉलेज भेजें, यदि उपस्थिति कम होगी तो परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा। अभिभावकों की ओर से भी कई सुझाव आये। सभी ने आश्वस्त किया वे रोज बच्चियों को कॉलेज भेजेंगे। बैठक में संस्कृत विभागाध्यक्ष डा। रागिनी भूषण एवं डा। अर्चना सिन्हा ने अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन दिया।