-गुदड़ी प्रखंड के गिरु गांव की है घटना

CHAKRADHARPUR (JNN, 28 March): नक्सलियों के चंगुल से भाग कर एक युवक ने अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की रात की है। गुदड़ी प्रखंड के गिरु गांव का रहने वाला एक युवक को नक्सलियों ने चारों तरफ से घेर लिया था, लेकिन नक्सलियों को चकमा देकर वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात नक्सली उसके घर आए और दरवाजा खटखटाया। उसके उठने के बाद उसका मुंह गमछा से बांधने लगे, लेकिन कुछ बहाना बनाकर वह घर के अंदर चला गया। मौका देख खिड़की से छलांग लगाकर भागने लगा। इस दौरान कुछ नक्सलियों ने उस पर लाठी से भी प्रहार किया। युवक को भागते देख नक्सलियों ने रात के अंधेरे में दो फायरिंग भी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भाग कर सोनुवा पहुंच गया। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी है। नक्सलियों की इस घटना के बाद से युवक अपने गांव नहीं जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक बाजार में चप्पल बेचता है।

---------------

पत्नी प्रताड़ना के मामले में जेल

CHAIBASA (JNN, 28 March): पत्‍‌नी प्रताड़ना के आरोपी पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के जानूमबेड़ा गांव निवासी मरकुस माटीसोय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में मरकुस की पत्‍‌नी मेचो माटीसोय ने ख्7 मार्च को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें बताया गया है कि लगभग तीन माह पहले दोनों की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही मरकुस और उसके परिवार वाले मेचो को प्रताडि़त करने लगे थे। बता दें कि मेचो माटीसोय ने इसके पूर्व जानूमबेड़ गांव के ही रहने वाले नंदलाल माटीसोय के साथ शादी की थी। दोनों का एक बच्चा भी है, लेकिन मरकुस माटीसोय ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर दूसरी शादी कर ली। मरकुस भी पहले से शादीशुदा है।

Posted By: Inextlive