Jamshedpur: कोल्हान यूनिवर्सिटी केयू के एग्जामिनेशन बोर्ड की मीटिंग वेडनेसडे को चाईबासा स्थित केयू के एक्टिंग वीसी और कोल्हान डिवीजन के कमिश्नर आलोक गोयल के ऑफिस में हुई. इसमें सिटी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेजेज के स्टूडेंट्स के अलावा एलएलबी सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की डिमांड पर चर्चा तो हुई पर कोई फाइनल डिसीजन नहीं हुआ.


नेक्स्ट मीटिंग में फाइनल डिसीजन पर सहमति इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स की प्रमोट किए जाने और ग्रेस माक्र्स को लेकर कई डिमांड्स हैं और एलएलबी के स्टूडेंट्स रिएग्जाम की डिमांड कर चुके हैं। वेडनसडे को हुई मीटिंग में इन मुद्दों पर चर्चा तो हुई पर इसपर फाइनल डिसीजन एग्जामिनेशन बोर्ड की नेक्स्ट मीटिंग में लिए जाने पर सहमति बनी। मीटिंग में एक्टिंग वीसी आलोक गोयल के अलावा एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ गंगा प्रसाद, रजिस्ट्रार, सभी डीन, डीएसडŽल्यू, वोकेशन को-ऑर्डिनेटर आदि शामिल हुए। वीसी ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की डिमांड्स की हकीकत जानने के लिए आरवीएस, मेरीलैंड और बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल्स को भी मिलने के लिए बुलाया था।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive