छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए नए पंजीकरण पर फिलहाल रोक रहेगी। यह निर्णय कथित पीएचडी घोटाले की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की दूसरी बैठक में बुधवार को लिया गया। चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्यालय में करीब सात घंटे तक चली बैठक किसी मामले की जांच के लिए लिये चली अब तक की सबसे लंबी बैठक रही। जांच कमेटी की बैठक करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई और करीब साढ़े छह बजे शाम को समाप्त हुई।

21 एचओडी से पूछताछ

इस दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों के कुल 21 विभागाध्यक्ष, चार संकायाध्यक्ष से पीएचडी पक्रिया को लेकर पूछताछ की गई। विभागाध्यक्षों से वर्ष 2012 से लेकर 2016 तक के शोध प्रवेश परीक्षा से जुड़े तमाम कागजात कमेटी ने लिए। लिखित रूप से अलग-अलग विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष का पक्ष भी जाना गया। कमेटी ने पीएचडी से जुड़े तमाम कागजात जांच के लिए अपने पास रख लिए। बैठक में शामिल परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीके पाणि ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक 50 शोधार्थियों का पीएचडी परिणाम प्रकाशित किया जा चुका है। कमेटी ने तय किया है कि संबंधित जांच प्रक्रिया पूरी होने तक विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए नया पंजीकरण नहीं किया जायेगा। वहीं कोर्स वर्क पूरा कर चुके छात्रों को अपना परिणाम जानने के लिए कुछ और दिन इंतजार करना होगा।

Posted By: Inextlive