रफ्तार ने ली एक की जान
-एक बाइक पर सवार थे एक ही कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स
-कवाली स्थित विद्या निकेतन स्कूल के पास की है घटना -घायलों का एमजीएम हॉस्पिटल में किया गया इलाज JAMSHEDPUR: सोमवार को तेज तफ्तार बाइक के स्किट करने से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। इस हादसे में दो स्टूडेंट्स घायल हो गए। घटना कवाली थाना क्षेत्र स्थित विद्या निकेतन स्कूल के पास रेलवे फाटक के पास की है। बाइक पर सवार तीनों सरायकेला-खारसवां स्थित छोटानागपुर हंसल कॉलेज के छात्र थे। एक्सीडेंट में मरने वाला छात्र राजनगर थाना एरिया स्थित जुमाल नगर के रहने वाले घासीराम सोरेन का बेटा शिखर सोरेन का बेटा था। एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए तीनों को एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया। इस दौरान रास्ते में ही शिखर की मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज एमजीएम हॉस्पिटल में किया गया। ऐसे हुई घटनाजानकारी के मुताबिक सायकेला-खारसवां स्थित छोटानागपुर हंसल कॉलेज के पल्स टू के तीन स्टूडेंट्स शिखर सोरेन, भोगला सोरेन व विकास महतो एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। घायल भोगला सोरेन ने बताया कि तीनों छात्रवत्ति के लिए ऑनलाइन फार्म भरने हल्दीपोखर जा रहे थे। शिखर काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। मना करने के बावजूद उसने स्पीड कम नहीं की। भोगला ने बताया कि कवाली थाना क्षेत्र स्थित विद्या निकेतन स्कूल के पास रेलवे फाटक पास टर्निग पर बाइक अनियंत्रित होकर स्किट कर कई। इस दुर्घटना में शिखर बुरी तरह घायल हो गया, जबकि भोगला सोरेन और विकास महतो को हल्की-फुल्की चोटें आईं। घटना की जाकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कवाली थाना की पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने शिखर सोरेन के मृत घोषित कर दिया।