JAMSHEDPUR: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट-एक्सएलआरआइ के दिल्ली-एनसीआर कैंपस में पठन-पाठन शुरू करने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फोर टेक्नीकल एजुकेशन (एआइसीटीई) की ओर से अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही यहां अकादमिक सत्र 2020- 2022 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके लिए 120 छात्रों का चयन पहले ही कर लिया गया। इन्हीं छात्रों का नामांकन होना है। एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर पी क्रिश्टी ने बताया कि चयनित स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा। पढ़ाई अगस्त से ऑनलाइन शुरू करने की योजना है। अब चालू सत्र से ही 2020 से एक्सएलआरआइ के दिल्ली-एनसीआर कैंपस में पहले बैच की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। फिलहाल पहला बैच बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम पाठयक्रम के लिए 2020-2022 का होगा। एक्सएलआरआइ की ओर से एआइसीटीइ से अप्रूवल के लिए पूर्व में आवेदन किया गया था, जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। एक्सएलआरआइ की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पहले चरण में कुल दो सेक्शन में पढ़ाई शुरू होगी। प्रत्येक सेक्शन में 60-60 छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। यानि पहला बैच कुल 120 छात्र-छात्राओं का होगा।

इग्नू में री-रजिस्ट्रेशन 31 तक

इग्नू में जुलाई 2020 सत्र के लिए स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष सहित बीसीए, एमसीए सेमेस्टर कार्यक्रमों में री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। इससे पहले 30 जून तक री-रजिस्ट्रेशन कराना था। पूरी प्रक्रिया इग्नू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इग्नू.एसी। इन से लिया जा सकता है। अनुसूचित जाति व जन जाति के छात्रों का पंजीकरण स्नातक स्तर तक निश्शुल्क है। उन्हें केवल बताना होगा कि वे बेरोजगार हैं। इसकी जानकारी सिदगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन इग्नू अध्ययन केंद्र के प्रभारी अर¨वद तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि जून परीक्षा फार्म 2020, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और सक्रिय कार्य जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी गई है।

Posted By: Inextlive