- विकास भवन में सोमवार को बाल संरक्षण इकाई की बैठक

CHAIBASA: विकास भवन में सोमवार को बाल संरक्षण इकाई की बैठक जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नीतू साहू की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सदर महिला थाना प्रभारी सिबिरिया सुरीन, विकास दोराजका, कृष्ण कुमार तिवारी, श्रावणी सिन्हा, मास्टर इरशाद, राज मोहन सुंडी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए नीतू साहू ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लापता बच्चों को खोजने एवं बरामद करने के लिए एक विशेष अभियान (मुस्कान) शुरू किया गया था, जिसमें सात टीमों का गठन किया गया था जो गत फ्0 अप्रैल से लेकर क्भ् मई तक विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, चंडीगढ़, पंजाब, अमृतसर, लुधियाना, हरियाणा, ऋषकेश, मुंबई, नासिक, हैदराबाद, विशाखापतनम, लखनऊ, बनारस, गुजरात, अहमदाबाद आदि लापता बच्चों की खोज की गयी।

क्क्7 बच्चे मुक्त हुए

इसमें झारखंड के 77 बच्चे एवं कुल क्क्7 बच्चे मुक्त कराए गए। इस आपरेशन से प्रभावित होकर भारत सरकार की ओर से पूरे देश में क् से फ्क् जुलाई तक फिर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस आपरेशन मुस्कान के तहत प्रथम चरण में पश्चिम सिंहभूम से फ् बच्चों को मुक्त कराया गया। इस आपरेशन में जनता से अपील है कि यदि किसी कारणवश बच्चे लापता या भाग कर अन्य शहरों में चले गए हैं वो अपनी शिकायत संबंधित थाना या जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन-क्098, बाल कल्याण समिति को सूचना दे सकते हैं।

Posted By: Inextlive