CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले चक्रधरपुर, रांची, आद्रा तथा खड़गपुर रेल मंडल में एक बार फिर से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। लेकिन रेलवे ने यात्रियों के साथ आने वाले लोगों पर प्लेटफार्म टिकटों का बोझ बढ़ा दिया है। अब चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर,चक्रधरपुर, राउरकेला, तथा झारसुगुडा स्टेशन पर पहले से अधिक दाम पर प्लेटफार्म टिकट लेने होंगे। अब टाटानगर स्टेशन पर 40 रुपये, राउरकेला व झारसुगुडा स्टेशन पर 30 रूपये और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर 20 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा ।

लगाई गई थी रोक

कोरोना संक्रमण काल के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों के साथ उनके परिजनों के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई थी । जिनके पास यात्रा टिकट है। उन्हें ही प्लेटफार्म के अंदर आने की अनुमति थी। लेकिन अब दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के साथ परिजनों को प्लेटफार्म के भीतर जाने की इजाजत दे दी। साथ ही प्लेटफार्म टिकट की नई दर तय कर दी। अब यात्री के परिजन प्लेटफार्म टिकट लेकर प्लेटफार्म पर जा सकते हैं। अब प्लेटफार्म में जाने वाले लोगों को टाटानगर स्टेशन पर 40 रुपये, राउरकेला व झारसुगुडा स्टेशन पर 30 रूपये और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर 20 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।

पैसेंजर्स में नाराजगी

हालांकि प्लेटफार्म टिकट के इस नई दर से यात्रियों में नाराजगी है। नई दर के हिसाब से हावड़ा स्टेशन में प्लेटफार्म टिकट मुल्य 50 रूपये,खड़गपुर व टाटानगर में 40 रूपये, संतरागाछी, शालिमार, मेछेदा, रांची, हटिया, बालेश्वर, झारसुगुडा, राउरकेला, बोकारो स्टेशन में प्लेटफार्म टिकट का दर 30 रूपये, पासकुडा, बगनान, मिदनापुर, झारग्राम, चक्रधरपुर, आद्रा, बांकुड़ा, विष्णुपुर, पुरूलिया, दीघा, जलेश्वर और घाटशिला स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट का मुल्य रेलवे ने 20 रूपये रखा है।

Posted By: Inextlive