स्न्क्त्रन्ढ्ढयश्वरुन् : सरायकेला पुलिस के एक कार्रवाई के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म उड़ता पंजाब की एक कड़ी संभवत सरायकेला खरसावां से भी जुड़ी हो सकती है। अफीम का डोडा और नशे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बुधवार की सुबह सरायकेला पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। जब सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर पाम्पड़ा पेट्रोल के समीप सरायकेला पुलिस के गश्ती दल के अंकीत अंजन ने बड़ी कार्रवाई कर कुल 4 लोगों को अफीम के डोडा की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घटना के संबंध में सरायकेला थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन ने जानकारी दी। सरायकेला इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे एवं थाना प्रभारी मनोहर कुमार की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस पार्टी अंकीत अंजन जब सुबह 7:बजे पाम्पड़ा पेट्रोल पंप पहुंचे तो एक ट्रक पर दो व्यक्ति एक बोरा को चढ़ा रहे थे। संदिग्ध लगने पर पुलिस पार्टी के पहुंचते ही दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे।

खदेड़कर पकड़ा

गश्ती पुलिस पार्टी में मौजूद इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी सहित एएसआई अंकित अंजन एवं एएसआई प्रेमलता कुमारी तथा पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया। बेचने वाले धराए उक्त दोनों 32 वर्षीय मनोज तैसुम एवं 23 वर्षीय श्रीनाथ गोप खरसावां थाना अंतर्गत आमदा ओपी के बडामसाल के निवासी हैं। उनके द्वारा बताया गया कि दोनों ही अफीम के डोडा पंजाब के ट्रक ड्राइवर को बेच रहे थे। पुलिस ने मौके पर खरीदने वाले पंजाब लुधियाना के जगराँव थाना अंतर्गत डाल्ला गांव निवासी 35 वर्ष निर्मलजीत सिंह एवं डेरका गांव निवासी 46 बच्चे जगतार सिंह को गिरफ्तार किया। जिनके पास से काला रंग के प्लास्टिक में 15 पैकेट में कुल 15 किलो एक बोरा डोडा, पीबी10 सीएल- 4591 संख्या की टाटा कंपनी की ट्रक, जेएच 22 सी- 6657 संख्या की होंडा शाइन मोटरसाइकिल एवं 3 मोबाइल बरामद किए गए। सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सरायकेला पुलिस की इस सफलता पर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं भी दी गई। बताया गया कि पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अफीम डोडे जैसे नशे के व्यापार पर अंकुश लगेगा।

Posted By: Inextlive