JAMSHEDPUR: जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) ने साकची थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी में चल रहा पॉलीथिन बैग बनाने का कारखाना बंद करा दिया है। इस कारखाने में कई टन पॉलीथिन बैग का उत्पादन होता था। अब इसमें पॉलीथिन बैग का उत्पादन नहीं होगा। उत्पादन होते पकड़े जाने पर मालिक पर एफआइआर दर्ज कराया जाएगा। जेएनएसी ने कंपनी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना किया है।

जुर्माने की रकम वसूल कर ली गई

जुर्माने की रकम सोमवार को वसूल कर ली गई है। साथ ही कंपनी के मालिक ने जेएनएसी को शपथपत्र दिया है कि वो 45 दिनों के अंदर इस कारखाने को पूरी तरह बंद कर देगा। इनमें लगी पॉलीथिन बैग बनाने वाली दो मशीनों को यहां से हटा लेगा। गौरतलब है कि जेएनएसी के विशेष अधिकारी ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर रिफ्यूजी कॉलोनी में पॉलीथिन बैग बनाने का कारखाना पकड़ा था। इस पर कार्रवाई के लिए नगर विकास विभाग से मंतव्य मांगा गया था। नगर विकास विभाग से मिले निर्देश के अनुसार कारखाने के मालिक से जुर्माना वसूली कर पॉलीथिन बैग का उत्पादन बंद करने को कहा गया है।

Posted By: Inextlive