Jamshedpur: छिनतई के आरोप में पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए एक युवक ने सिदगोड़ा थाना हाजत में सुसाईड करने का प्रयास किया. हालांकि समय रहते सुरक्षा में तैनात जवान की उसपर नजर पड़ गई. इसके बाद तत्काल उसे ट्रीटमेंट के लिए एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसकी हालत बेहतर बतायी जा रही है.

की थी छिनतई
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शंकोसाई निवासी आदित्य ठाकुर और दीपक साहू को छिनतई के मामले में अरेस्ट किया गया। इन लोगों ने पिछले दिनों सिदगोड़ा थाना एरिया स्थित एग्रीको लाइट सिग्नल के पास एक लोकल हिंदी दैनिक के जर्नलिस्ट रंजन झा के साथ मारपीट की और उसके पास से मोबाइल व कैश की छिनतई कर ली थी।

दो आरोपियों को अरेस्ट किया
इस संबंध में रंजन झा ने कंप्लेन दर्ज करायी थी। सिदगोड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया। दोनों ने अपना जुर्म भी एक्सेप्ट कर लिया है। सैटरडे को एक आरोपी दीपक साहू को जेल भेज दिया गया, जबकि हाजत में बंद दूसरे आरोपी आदित्य ठाकुर ने सुसाईड करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की उसपर नजर पड़ गई। उसे तत्काल एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसाइड के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

सुसाईड करने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदित्य के पिता ने भी सुसाइड की थी।
-रिचर्ड लकड़ा, एसएसपी

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive