-केसीसी में नो पॉलीथिन यूज को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

JAMSHEDPUR: भारत हम सब का घर है और अपने घर की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए हमें किसी भी सरकारी परियोजना पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। महात्मा गांधी के इन्हीं प्रेरणादायी शब्दों के साथ करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के एनएसएस विंग द्वारा एक सप्ताह काविशेष कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को साकची स्थित कॉलेज कैंपस में एनएसएस विंग ने नो पॉलिथीन यूज को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान एनएसएस स्वयं सेवकों ने पॉलीथिन के दुष्प्रभावों और इससे उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पॉलीथिन को कम से कम उपयोग करने का आग्रह किया। इस दौरान बताया गया कि अपने एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में कपाली गांव आदि प्रमुख स्थानों पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता इत्यादि विषयों पर विभिन्न समाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद जकरिय़ा, सैयद साजिद परवेज, फैकल्टी मेंबर्स के साथ अन्य स्टूडेंट्स मौजूद थे।

Posted By: Inextlive